Monday, August 4, 2025

Related Posts

Muzaffarpur Airport का विरोध, लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश

मुजफ्फरपुर: एक तरफ मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट निर्माण की मांग स्थानीय लोगों के साथ ही नेता मंत्री भी केंद्रीय नेतृत्व से लगातार कर रहे थे। अब जब मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया और प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी गई तब इस एयरपोर्ट का विरोध भी शुरू हो गया। मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के विरोध में लोगों ने समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया साथ ही इस दौरान आत्मदाह की भी कोशिश की। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले आई।

घटना के वक्त मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। प्रदर्शन और आत्मदाह की कोशिश करने वाले लोगो ने बताया कि पताही हवाई अड्डा के विस्तारीकरण को लेकर भूमि अधिग्रहण में एक हजार से अधिक घर टूट जायेंगे जबकि पांच हजार से अधिक लोग सड़कों पर आ जायेंगे। लोगों ने कहा कि हमारी मांग है कि एयरपोर्ट के लिए कोई अन्य जगह को चिह्नित कर बनाया जाए। इस जगह पर एयरपोर्ट बनाने से यहां रहने वाले लोगों का घर टूट जायेगा। उनके सामने रहने के लिए जगह नहीं बचेगा।

मामले में एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि धरना प्रदर्शन के बाद समाहरणालय गेट पर लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया है। पहले लोग यहां प्रदर्शन करने पहुंचे थे लेकिन अचानक लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। एक व्यक्ति को फ़िलहाल हिरासत में लिया गया है। सभी जरुरी कार्रवाई की जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos 

यह भी पढ़ें-    राहुल गांधी ने America में जो बोला वह बिल्कुल गलत है, चिराग ने…

मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट

Muzaffarpur Airport Muzaffarpur Airport Muzaffarpur Airport

Muzaffarpur Airport

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe