LED वैन के माध्यम से अग्नि सुरक्षा को लेकर चलाया गया जन जागरुकता अभियान

LED वैन के माध्यम से अग्नि सुरक्षा को लेकर चलाया गया जन जागरुकता अभियान

औरंगाबाद : औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के केराप पंचायत में आज लभरी, कोटवारा, कजपा और तेमुडा़ ग्राम में अग्निशमन अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र सिंह के निर्देश पर चलंत एलइडी टीवी के माध्यम से अग्नि सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। अग्निशमन चालक साहिल आलम ने बताया कि आग से बचाव को लेकर एलइडी टीवी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान बताया जा रहा है कि अगर आसपास में आग लगी की घटना घटती है तो तुरंत टोल फ्री नंबर 101 या 112 पर संपर्क करें या फिर स्थानीय थाना को सूचना दें।

खेत खलियान में आज से बचाव को लेकर बताया गया कि जहां पर बिजली की तार हो वहां पर खलिहान ना लगे। थ्रेसर के माध्यम से फसलों के कटाई के समय किसान आसपास जगह पर उचित मात्रा में पानी एवं बालू की व्यवस्था रखें। अन्य जानकारी एलइडी टीवी के माध्यम से ग्रामीणों को दी गई। इस मौके पर गृह रक्षक सहयोगी तथा दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

दिनानाथ मौआर की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: