रघुनाथपुर पंचायत भवन में हुआ जन संवाद का आयोजन, विभिन्न योजनाओ की दी गई जानकारी

मधेपुरा : प्रशासन की ओर से मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत भवन परिसर में आज मधेपुरा मंथन एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जन संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा और एडीएम अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के दर्जनों स्टॉल पर लोग अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन किया। खासकर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण और राजस्व विभाग के स्टाॅल पर लोगों की भीड़ देखने को मिला।

हालांकि जनसंवाद कार्यक्रम में पंचायत के विभिन्न वार्डो से लोगो की उपस्थिति कम रही। मौके पर मधेपुरा एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा और एडीएम अरुण कुमार ने लोगों को संबोधित किया। सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। वहीं बीडीओ आशा कुमारी, सीओ मुकेश कुमार सिंह, बीपीआरओ राजकुमार सिंह, एमओ प्रभाष कुमार, बीईओ राम गुलाम गुप्ता, बीएओ राजेश चौधरी, पीओ भोला दास, बीएचएम मो शहाबुद्दीन, सीडीपीओ आशीष नंदन और जीविका कर्मी ने अपने अपने विभागों से लाभ लेने की जानकारी दिए।

इस दौरान लोगों के शिकायत और सुझावों को गंभीरतापूर्वक लिया गया। जल्द से जल्द निष्पादन का आश्वासन दिया गया और कहा कि समस्याओं का निदान जन संवाद कार्यक्रम में नहीं होगा। उसका ब्लाॅक और जिला स्तर से कराया जाएगा। एसडीएम ओर एडीएम ने लगाए गए सभी स्टाल का जायजा भी लिया। जनसंवाद कार्यक्रम में राजस्व, कृषि, स्वच्छता, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा, मनरेगा, पशुपालन, लोक शिकायत, जीविका, पंचायती राज सहकारिता और बिजली के आलावा विभिन्न विभागों के दर्जनों स्टाल लगाए गए थे।

रमण कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: