रांचीः नगरपालिका और नगरनिकायों के काम-काज को लेकर सरकार को दिये महाधिवक्ता की राय के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.
संजय कुमार की ओर से अपराजिता भारद्वाज और तान्या सिंह ने याचिका दायर कर कहा है कि महाधिवक्ता के मंतव्य को राज्य सरकार ने कानून मानते हुए सभी निकायों में पालन करने का निर्देश दिया है. जबकि महाधिवक्ता की राय संविधान और नगरपालिका अधिनियम के विपरीत है.
बता दें कि रांची महापौर आशा लकड़ा सहित कई दूसरे निकायों के महापौरों ने भी महाधिवक्ता के मंतव्य के खिलाफ नाराजगी प्रकट की थी. साथ ही, कोर्ट जाने की चेतावनी दी थी.
रिपोर्टः प्रोजेश
सीएम आवास घेराव मामला : आजसू विधायक सुदेश महतो सहित तीन लोगों को हाईकोर्ट से मिली राहत