Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

बाल श्रम मुक्त होने की राह पर है पुनौरा धाम, जिला प्रशासन की कोशिशों का है प्रतिफल…

सीतामढ़ी: सीतामढ़ी जिले का पुनौरा थाना क्षेत्र बाल श्रम से मुक्त होकर पूर्ण रूप से बाल श्रम मुक्त क्षेत्र का मूर्त रूप देने की राह पर है। पूर्ण रूप से पुनौरा थाना क्षेत्र को मूर्त रूप देने के लिए जिलाधिकारी रिची पाण्डेय के निर्देश के अनुपालन में जिला प्रशासन, पुलिस की मानव तस्करी निरोध इकाई, श्रम संसाधन विभाग के द्वारा एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के संयुक्त सहयोग से अनूठी पहल वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई मो नजीब अनवर एवं श्रम अधीक्षक रमाकांत के मार्गदर्शन में की जा रही है।

पुनौरा थाना क्षेत्र में बाल श्रम की समस्या काफी अधिक थी लेकिन श्रम संसाधन विभाग, सीतामढ़ी पुलिस एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के तीन वर्षों के संयुक्त अथक प्रयासों ने इसे धरातल पर उतारा है। इनके लगातार प्रयास का ही नतीजा है कि पुनौरा थाना क्षेत्र बाल श्रम जैसे कलंक से मुक्त हो गया है, और बाल श्रम मुक्त क्षेत्र का मूर्त रूप देने की राह पर है।

यह भी पढ़ें – कटावरोधी कार्य में बालू की जगह संवेदक डाल रहे हैं गीली मिट्टी, भड़के सांसद ने की कार्रवाई की अनुशंसा..

पुनौरा थाना क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त क्षेत्र का मूर्त रूप देने के लक्ष्य के तहत पुलिस निरीक्षक सह शाखा प्रभारी जिला स्तरीय मानव तस्करी निरोध इकाई सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार एवं परोरी रोड में बाल श्रम के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। इस अभियान में शामिल जिला स्तरीय मानव तस्करी निरोध इकाई एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के प्रतिनिधि ने नियोजकों को बाल श्रम के खिलाफ जागरूक किया।

अभियान के क्रम में पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार सिंह को बड़ी बाजार एवं परोरी रोड स्थित प्रतिष्ठान के संचालकों ने बाल श्रम मुक्त थाना क्षेत्र को मूर्त रूप देने हेतु स्वघोषणा पत्र सौंपते हुए संकल्प एवं शपथ लिया गया कि हमलोग नाबालिग बच्चों से बाल श्रम वर्तमान में नहीं करवाते है एवं हम प्रतिष्ठानों के संचालक शपथ लेते है कि आगे भी भविष्य में भी बाल श्रम नहीं करवाएंगे अगर हमलोग नाबालिग बच्चों से श्रम करवाए जाते हुए पाए जाते है तो विधि सम्मत कठोर कानूनी कारवाई का भागीदार बनेंगे।

यह भी पढ़ें – स्नान करने के दौरान डूबा बच्चा, स्थानीय नाविक ने दोनों का शव खोज कर निकाला..

साथ ही हमलोग जिला प्रशासन सीतामढ़ी एवं सीतामढ़ी पुलिस से अनुरोध करते है कि पुनौरा थाना क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त क्षेत्र घोषित करने की कृपा की जाय ताकि सीतामढ़ी जिला की हृदयस्थली पुनौरा थाना क्षेत्र पूर्ण रूप से बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनकर पूरे जिला में प्रेरणास्रोत बन सके। अभियान को सफल बनाने में पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी के द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग किया जा रहा है। उक्त अभियान में पुनौरा थाना के ए एस आई अजय कुमार सिंह सहित पुनौरा थाना, जिला स्तरीय मानव तस्करी निरोध इकाई एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) की टीम शामिल थी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Congress ने महाराष्ट्र चुनाव में लगाया धांधली का आरोप, चुनाव आयोग ने कहा ‘जान बुझ कर दोहरा रहे आरोप…’

सीतामढ़ी से अमित कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe