Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सीतामढ़ी निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार — डीएम, एसपी

सीतामढ़ी निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार — डीएम, एसपीसीतामढ़ी : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर आज समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन के संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने बताया कि जिले में आगामी 11 नवम्बर, 2025 को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मतदान कार्य को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कृतसंकल्पित है। जिले की...

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की झोली में हजारीबाग यूथ विंग ने भर दी आस्था और मुस्कान दोनों की सौगात

हजारीबाग. सूर्य उपासना और लोक आस्था का पवित्र महापर्व छठ के मौके पर जरूरतमंद परिवारों के लिए हजारीबाग यूथ विंग ने बीते वर्षों की भांति वर्तमान वर्ष भी बहुत ही नेक पहल की है। छठ महाव्रत करने वाले परिवारों को महज 11 रुपए की सहयोग राशि में 21 पूजन सामग्री उपलब्ध कराया गया। यूं तो हजारीबाग यूथ विंग हमेशा जनसेवा के कार्यों में निरंतरता बनाए रखती है और लोककल्याण को ध्यान में रखते हुए कुछ नया करने का प्रयास करते रहती है, लेकिन छठ महापर्व के पूर्व संस्था की यह पहल सनातनी आस्था को ओर अधिक प्रगाढ़ बनाने में...

भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में सांसद मनोज तिवारी ने की चुनावी सभा

भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने की चुनावी सभा आरा : बड़हरा प्रखंड के महामाया मैदान पीपरा सलेमपुर में भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी , केंद्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, अनुसूचित कल्याण मंत्री जनक चमार जनसभा में पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जहां-जहां एनडीए के प्रत्याशी हैं वहां पर भारी मतों से उनका विजय हो रहा है। उन्होंने कहा कि बड़हरा की जनता विकास के नाम पर राघवेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान करेगी। राघवेंद्र प्रताप सिंह...

Pune Accident Case : नाबालिग आरोपी का पिता और पब मालिक गिरफ्तार

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजीटल डेस्क : Pune Accident Case – पोर्श कार की टक्कर से दो को मौत की नींद सुलाने में नाबालिग आरोपी को घटना के 15 घंटे के भीतर रोचक शर्तों पर जमानत मिलने वाले जिस वाकये में सुर्खियां बटोरीं, उस मामले में मंगलवार की सुबह पुणे पुलिस ने नई गिरफ्तारी की कार्रवाई की। पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता और मशहूर बिल्डर विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें औरंगाबाद के संभाजी नगर से हिरासत में लिया। साथ उस पब के मालिक और मैनेजर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें हादसे से पहले नाबालिग आरोपी ने अपने दोस्तों संग शराब पी थी।

हादसे के समय 200 किमी प्रतिघंटा की स्पीड में थी दुर्घटनाकारी पोर्श कार

पुणे पुलिस की ओर मंगलवार को यह जानकारी मीडिया से साझा की गई। बताया गया कि आरंभिक जांच और सीसीटीवी फुटेज से मिले साक्ष्यों से सामने आया है कि हादसे के समय दुर्घटनाकारी पोर्श कार की स्पीड करीब 200 किमी प्रतिघंटा थी। इस मामले में हुई नई तीन गिऱफ्तारियों के संबंध में दस्तावेजी कार्रवाई की जा रही है। दोपहर के समय तीनों गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाना है। मामला महाराष्ट्र के पुणे शहर का है।

घटना रविवार तड़के 3.15 बजे हुई थी। वहां एक नाबालिग की ओर से चलायी जा रही तेज रफ्तार लग्जरी कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा के रूप में की गई है।

डीसीपी विजय कुमार मगर ने कहा कि रविवार तड़के पुणे शहर के कल्याणी नगर इलाके में एक तेज रफ्तार पोर्श कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो बाइक सवार की मौत हो गई।
पुणे में इसी कार की टक्कर से गई दो जानें
Pune Accident Case : नाबालिग को मिले जमानत में लिखे शर्तों से सुर्खियों में आया पूरा मामला

बता दें इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात रही कि इस विनाशकारी हादसे के मात्र 15 घंटों के भीतर आरोपी को जिन शर्तों पर जमानत दे दी गई उनमें निबंध लिखने के साथ-साथ 15 दिनों के लिए ट्रैफिक पुलिस में काम करना शामिल था। पलक झपकते ही यह प्रकरण पूरे देश में अचानक सुर्खियों में छा गया। पुणे पुलिस के मुताबिक कार चला रहे 17 साल के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसे हिरासत में लिया गया।

इसके बाद उसे किशोर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई। अदालत ने जमानत की अनुमति देते समय कुछ कड़ी शर्तें भी लगाईं। कोर्ट ने आरोपी को दुर्घटना पर निबंध लिखने को कहा। साथ ही साथ 15 दिनों के लिए येरवडा ट्रैफिक पुलिस थाने में स्वेच्छा से काम करने का निर्देश दिया। इसके अलावा नाबालिग आरोपी को शराब की लत छोड़ने में मदद करने के लिए एक डॉक्टर से मनोरोग परामर्श लेने के लिए भी कहा।

मामला महाराष्ट्र के पुणे शहर का है। वहां एक नाबालिग की ओर से चलायी जा रही तेज रफ्तार लग्जरी कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई।
पुणे सड़क हादसे में मृत युवक-युवती की फाइल फोटो

सोशल मीडिया पर तेजी से फैला हादसे का वीडियो, आरोपी की भीड़ ने की थी पिटाई

डीसीपी विजय कुमार मगर ने कहा कि रविवार तड़के पुणे शहर के कल्याणी नगर इलाके में एक तेज रफ्तार पोर्श कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा कल्याणी नगर में तब हुआ जब एक इलाके के एक रेस्तरां में पार्टी के बाद दोस्तों का एक समूह अपनी मोटरसाइकिलों पर घर लौट रहा था।

एफआईआर में कहा गया है कि कल्याणी नगर जंक्शन के पास, एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसमें सवार दो लोग वाहन से गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे फुटपाथ की रेलिंग से टकरा गई। सोशल मीडिया पर इस जानलेवा दुर्घटना से संबंधित एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ जिसमें लोगों के एक समूह को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे चालक की पिटाई करते देखा जा रहा है।

डीसीपी विजय कुमार मगर ने कहा कि रविवार तड़के पुणे शहर के कल्याणी नगर इलाके में एक तेज रफ्तार पोर्श कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो बाइक सवार की मौत हो गई।
पुणे में इसी कार की टक्कर से गई दो जानें

नाबालिग आरोपी के गिरफ्तार पिता और पब मालिक -मैनेजर पर इन धाराओं में हुई कार्रवाई

पुणे के पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस दुर्घटना के मामले में आरोपी के पिता और किशोर आरोपी को शराब परोसने वाले बार के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 और 77 के तहत कार्रवाई की जा रही है। किशोर न्याय अधिनियम की धारा-75 के अनुसार, बच्चे पर वास्तविक नियंत्रण या प्रभार रखने वाले व्यक्ति को दंडित किया जा सकता है यदि वह जानबूझकर बच्चे पर हमला करता है, उसे छोड़ देता है या उसकी उपेक्षा करता है और उसके साथ दुर्व्यवहार करता है, जिससे मानसिक या शारीरिक बीमारी होती है। धारा-77 किसी बच्चे को शराब या मादक पदार्थ देने से संबंधित है।

पुणे के येरवडा पुलिस स्टेशन में कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इसमें 279 (सार्वजनिक रास्ते पर लापरवाही से गाड़ी चलाना या सवारी करना), 304 ए (किसी भी लापरवाही से या लापरवाही से काम करके किसी की मौत का कारण बनना) शामिल है।

गैर इरादतन हत्या), 337 (किसी भी व्यक्ति को इतनी जल्दबाजी या लापरवाही से कार्य करके चोट पहुंचाना जिससे मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में पड़ जाए) और 338 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना), और के प्रावधान मोटर वाहन अधिनियम शामिल हैं।

Related Posts

Big Breaking : पंजाब के सरहिंद में बड़ा ट्रेन हादसा, गरीब...

Big Breaking : पंजाब के सरहिंद में बड़ा ट्रेन हादसा, गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग 22 Scope Newsdesk : पंजाब से एक बड़ी खबर...

सीआईएसएफ जवानों से भरी बस व ट्रक में टक्कर, 2 दर्जन...

सीआईएसएफ जवानों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, दो दर्जन से ज्यादा जवान घायल, बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त छपरा : छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर...

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से 3 लोग...

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से तीन लोग घायल, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर एम्स...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel