पूर्वी चंपारण : प्रेम, हम तुम्हारे जीजा धीरज बोल रहे हैं। तुम्हारी बहन रागिनी हमसे बहुत झगड़ा कर रही है, तुम आ जाओ। यह कहना है रागिनी के भाई प्रेम का। प्रेम ने बताया कि जब उन्होंने यह बात सुनी तो तुरंत अपनी बहन के घर पहुँचे, जहाँ उन्होंने देखा कि रागिनी रसोई में मृत अवस्था में जली पड़ी थी। प्रेम ने बताया कि वर्ष 2014 में उन्होंने अपनी बहन की शादी मोतिहारी जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गाँव निवासी हरेंद्र दुबे के बड़े बेटे धीरज से बड़े ही धूमधाम से की थी।
शादी के शुरुआती वर्ष अच्छे बीते, लेकिन जब धीरज के छोटे भाइयों की शादी हुई, तब से उसे ताने मिलना शुरू हो गए। कहा जाता था कि तुम्हारे यहाँ से कुछ नहीं आया, देखो यहाँ से कितना सामान आया है। तुम भी माँगो। प्रेम ने आरोप लगाया कि रागिनी को ससुर, सास और दोनों देवरानियाँ लगातार मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया करते थे। प्रेम ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम जीजा का फ़ोन आया कि बहन बहुत झगड़ा कर रही है, जल्दी आओ। जब मैं पहुँचा, तो बहन कीचेन में जली हुई अवस्था में मृत पड़ी थी।
यह भी पढ़ें – बिहार पुलिस के आधारभूत ढांचे में बदलाव तेज! पटना, मुजफ्फरपुर, गया और बेगूसराय में
रागिनी रसोई में मृत अवस्था में जली पड़ी थी :
वहाँ जीजा ने कहा कि पुलिस को सूचना मत दीजिए, दो बच्चे हैं। केस हो गया तो सब बर्बाद हो जाएगा, किसी तरह मैनेज कर लीजिए। लेकिन मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रेम ने बताया कि कीचेन में कोई सामान बिखरा नहीं था, जिससे यह स्पष्ट नहीं होता कि यह आत्महत्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बहन की पहले हत्या की गई और फिर शव को रसोई में ले जाकर जलाया गया ताकि यह आत्महत्या का रूप ले सके। प्रेम का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति खुद को आग लगाएगा, तो घबराकर इधर-उधर भागेगा, जिससे घर का अन्य सामान भी अस्त-व्यस्त हो जाएगा, लेकिन वहाँ ऐसा कुछ नहीं था।
इससे मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी बहन की हत्या कर उसे जलाया गया है। मृतिका रागिनी का पति धीरज घर पर ही किराना दुकान चलाता है। उनके दो बेटे हैं एक लगभग 10 वर्ष का और दूसरा ढाई वर्ष का। प्रेम का कहना है कि धीरज के दोनों छोटे भाई अच्छी कमाई करते हैं, जिससे उनकी पत्नियाँ रागिनी पर रौब जमाती थीं। उसे घर के अन्य सदस्यों से अलग कर दिया गया था। जीजा के दोनों भाई एक साथ रहते थे, लेकिन मेरी बहन को अलग रखा गया था।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- रक्षा बंधन पर CM ने वृक्ष को बांधा रक्षा सूत्र, किया वृक्षारोपण…
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights