भारत को एक और पदक की उम्मीदें बढ़ी
नई दिल्ली : भारत की स्टार बैडमिंटन पीवी सिंधु ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। सिंधु ने मुसाशिनो फॉरेस्ट प्लाजा कोर्ट 2 में अपना पहला ग्रुप मैच खेला और दमदार अंदाज में जीत दर्ज की। ग्रुप जे में शामिल सिंधु ने महिला सिंगल्स में इजरायल की केन्सिया पोलिकारपोवा को सीधे सेटों में शिकस्त दी। पीवी सिंधू ने ये मुकाबला 21-7, 21-10 से अपने नाम किया।
पीवी सिंधु शुरुआत से ही मुकाबले में हावी रहीं और इजरायली शटलर को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। सिंधु ने पहला गेम जितनी आसानी से जीता उतने ही बिंदास तरीके से दूसरे गेम में भी जीत दर्ज की। सिंधु और इजरायल की पोलीकारपोवा के बीच ये मुकाबला आधे घंटे भी नहीं चला और सिर्फ 28 मिनटों में ही खत्म हो गया।
26 साल की भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने भारत के पदक की उम्मीदों को हवा दे दी है। ओलंपिक की कोर्ट पर आगे बढ़ने के लिए उन्हें जिस मूमेंटम की दरकार थी वो उन्हें मिल चुकी है। बता दें कि पीवी सिंधु के नाम ओलंपिक में सिल्वर मेडल दर्ज है, जो उन्होंने रियो में खेले पिछले ओलंपिक में महिला सिंगल्स इवेंट में जीता था।