कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और बन्ना गुप्ता के बीच सवाल-जवाब, क्या दूर नहीं हुई नाराजगी?

बन्ना गुप्ता बीच सवाल-जवाब, क्या दूर नहीं हुई नाराजगी?

रांचीः सवाल पहले भी थे.. सवाल आज भी हैं.. शिकायत पहले भी थी.. शिकायत आज भी है.. झारखंड कांग्रेस के नाराज विधायक केंद्रीय नेतृत्व के आश्वासन पर मान जरूर गये हैं.. लेकिन कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के खिलाफ जो नाराजगी थी.. वो जगजाहिर हो गई है.. सदन में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के खिलाफ नाराजगी सामने आ गई.. जब कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने राज्य की महिलाओं के लिए शिशु अवकाश की मांग की..अंबा प्रसाद के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का जवाब भी आया।

विधायक और मंत्री के बीच बहस

मंत्री बन्ना गुप्ता के जवाब से विधायक अंबा प्रसाद संतुष्ट नजर नहीं आईं..दो साल के महिलाओं को शिशु अवकाश दिलाने पर विधायक और मंत्री के बीच बहस का दौर सदन में जारी रहा…मंत्री बन्ना गुप्ता मामले में पहल का आश्वासन देते रहे…विधायक अंबा प्रसाद समाधान की तारीख बताने की मंत्री से मांग करती रहीं।

राज्य की महिलाओं को शिशु अवकाश देने के सवाल पर मंत्री का जवाब आता रहा.. लेकिन विधायक अंबा प्रसाद मंत्री बन्ना गुप्ता से सीधा-सीधा समाधान का समय बताने की मांग करती रहीं.. बीच-बीच में विधानसभा स्पीकर का तंजिया अलफाज भी दिखता रहा…लेकिन अंबा प्रसाद अड़ी रहीं.. कांग्रेस कोटे के मंत्री से सवाल पूछती रहीं…जवाब के लिए अड़ी रहीं।

सदन में कांग्रेस कोटे से मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक अंबा प्रसाद के बीच बहस ने ये तो साबित कर दिया कि.. नाराज विधायकों की नाराजगी कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के खिलाफ खत्म नहीं हुई है.. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के खिलाफ नाराजगी लेकर ये दिल्ली तक पहुंचे थे..अब सदन में भी अंबा प्रसाद ने नाराजगी की तस्वीर दिखा दी।

Share with family and friends: