Friday, August 29, 2025

Related Posts

रांची में आवारा कुत्तों का आतंक: बाइक सवार और राहगीर हादसों के शिकार, नगर निगम पर उठे सवाल

रांची में आवारा कुत्तों का आतंक, बाइक सवार और राहगीर हादसों के शिकार। रोज 257 लोग वैक्सीन लेने पहुंच रहे, नगर निगम पर उठे सवाल।


रांची: रांची शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। सुबह-शाम टहलने वालों से लेकर रात को बाइक पर सफर करने वालों तक, हर कोई इनके हमले के डर में जी रहा है। कुत्तों के झुंड अचानक बाइक के पीछे दौड़ पड़ते हैं, जिससे लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। कई मामलों में लोगों को कुत्तों ने काट भी लिया है।

आवारा कुत्तों का आतंक
आवारा कुत्तों का आतंक

रांची में आवारा कुत्तों का आतंक: नगर निगम का प्रयास, लेकिन नतीजा सीमित

रांची नगर निगम एक संस्था की मदद से रोजाना 10 से 15 कुत्तों की नसबंदी और वैक्सीनेशन करवा रहा है। हालांकि, शहर में कुल आवारा कुत्तों की संख्या को लेकर कोई सटीक आंकड़ा मौजूद नहीं है।

अस्पतालों में एंटी-रेबीज वैक्सीन की बढ़ी मांग

कुत्तों के काटने की घटनाओं के चलते रांची सदर अस्पताल में रोजाना औसतन 257 लोग एंटी-रेबीज वैक्सीन लेने पहुंच रहे हैं। यही स्थिति ग्रामीण इलाकों के पीएचसी और सीएचसी में भी देखने को मिल रही है, जहां सैकड़ों लोग रोज वैक्सीन ले रहे हैं।

अस्पतालों में एंटी-रेबीज वैक्सीन की बढ़ी मांग
अस्पतालों में एंटी-रेबीज वैक्सीन की बढ़ी मांग

Key Highlights

  • रांची शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा, बाइक सवार और राहगीर खौफ में

  • सुबह-शाम की सैर और रात की सड़कों पर कुत्तों के झुंड से डर

  • नगर निगम रोजाना 10-15 कुत्तों की नसबंदी और वैक्सीनेशन करवा रहा

  • सदर अस्पताल में हर दिन औसतन 257 लोग एंटी-रेबीज वैक्सीन लेने पहुंच रहे

  • दो महीने में 380 शिकायतें दर्ज, लेकिन रांची में शेल्टर होम की सुविधा नहीं


रांची में आवारा कुत्तों का आतंक: शिकायतें बढ़ीं, लेकिन शेल्टर नहीं

पिछले दो महीनों में 380 से ज्यादा शिकायतें नगर निगम में दर्ज कराई गई हैं। लोग चाहते हैं कि आक्रामक और खतरनाक कुत्तों को शेल्टर होम में रखा जाए, लेकिन राजधानी में अभी तक कोई शेल्टर की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

रांची में आवारा कुत्तों का आतंक: सबसे अधिक प्रभावित इलाके

शहर के कई हिस्सों में आवारा कुत्तों का सबसे ज्यादा आतंक देखा जा रहा है। इनमें शामिल हैं:

  • डोरंडा बाजार, कोकर-लालपुर मार्ग, दीपाटोली चौक, चेशायर होम रोड

  • रानी बागान रोड, रिम्स रोड, बरियातू रोड, हरमू हाउसिंग कॉलोनी

  • रातू रोड चौराहा, पहाड़ी मंदिर, अरगोड़ा कटहल मोड़ और एयरपोर्ट रोड

Highlights

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe