रैफ 106 बटालियन ने चलाया स्वच्छता अभियान, निकाली जागरूकता रैली, जिला प्रशासन के अधिकारी और विधायक हुए शामिल

जमशेदपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित करने हेतु देश वासियों से बापू के जयंती से एक दिवस पूर्व देशवासियों से देश भर में एक घंटे का स्वच्छता अभियान चलाये जाने की अपील की गई थी. जमशेदपुर में भी व्यापक पैमाने पर यह अभियान चलाया गया.

जमशेदपुर के पूर्व विधायक सरयू राय हुए शामिल

शहर में जिला प्रशासन के अधिकारी, जमशेदपुर के पूर्व विधायक सरयू राय और रैफ 106 बटालियन तथा जमशेदपुर अक्षेस की पूरी टीम ने स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही जागरूकता रैली निकालकर शहरवासियों कों स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

स्वच्छ रखने की शपथ भी ली

जागरूकता रैली साकची गोलचक्कर से यह रैली निकाली गई. जो जुबली पार्क पहुंचकर समाप्त हुई. यहां सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का स्वच्छ भारत निर्माण करने और अपने स्तर पर अपने आस पास के इलाके को सदैव स्वच्छ रखने की शपथ भी ली. मौके पर मौजूद अतिथियों ने स्वच्छता को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाने, अपने इलाके और अपने शहर को स्वच्छ रखने और रोजाना सफाई करने की अपील की.

रिपोर्टः लाला जबीन

Share with family and friends: