रांची. रघुवर दास 10 जनवरी को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। कुछ दिनों पहले ही वे ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देकर झारखंड लौटे हैं। वे बीजेपी के फाउंडर मेंबर भी हैं।
बता दें कि हाल ही में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया था। बता दें कि वे झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वहीं सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि रघुवर दास को बीजेपी में बड़ा पद मिल सकता है।
रघुवर दास को बीजेपी में मिल सकता है बड़ा पद
बता दें कि हाल में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। दो चरणों में हुए इस चुनाव में बीजेपी को मात्र 21 सीटें ही हासिल हुई थी। बीजेपी की इस हार को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा थी कि रघुवर दास की कमी की वजह से इस चुनाव में बीजेपी को इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इसको लेकर पार्टी के अंदर भी आवाज उठ रही थी कि रघुवर दास को फिर से पार्टी के संगठन में लाया जाए। ऐसे में सियासी अटलकें अब तेज हो गयी है कि रघुवर दास को बीजेपी संगठन में कोई बड़ा पद मिल सकता है।
Highlights