Desk. टीम इंडिया के निवर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने 2.5 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बोनस लेने से इनकार कर दिया है। यह बोनस उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा बारबाडोस में टी20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद दिया जा रहा था। राहुल द्रविड़ ने न सिर्फ ये अतिरिक्त बोनस लेने से इनकार किया, बल्कि उन्होंने ये भी कहा कि सहयोगी स्टाफ के सभी सदस्यों को समान बोनस पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाए।
राहुल द्रविड़ का 2.5 करोड़ का बोनस लेने से इनकार
दरअसल, टी20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद बीसीसीआई द्वारा 125 करोड़ की पुरस्कार राशि दी रही है। इसमें बोर्ड के फॉर्मूले के अनुसार, विजेता टीम में शामिल 15 खिलाड़ी और हेड कोच राहुल द्रविड़ को 5-5 करोड़ रुपये मिलने हैं। वहीं सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 2.5 करोड़ रुपये मिलने हैं, जबकि चयनकर्ता और टीम के ट्रैवलिंग मेंबर एक-एक करोड़ मिलने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल द्रविड़ का कहना है कि मुख्य कोच के साथ-साथ बाकी सहयोगी स्टाफ (गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़) को समान बोनस राशि (2.5 करोड़) मिलना चाहिए।
दरअसल, राहुल द्रविड़ ने 2018 में भी ऐसा किया था, जब वे अंडर-19 विश्व कप के विजेता भारतीय टीम के मुख्य कोच थे। तब यह निर्णय लिया गया था कि द्रविड़ को उनके योगदान के लिए 50 लाख है, जबकि सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों को 20-20 लाख और प्रत्येक खिलाड़ी को 30-30 लाख रुपये मिलेंगे। इसे द्रविड़ ने अस्वीकार कर दिया था। द्रविड़ चाहते थे कि बीसीसीआई सभी को समान पुरस्कार दे।
बता दें कि, राहुल द्रविड़ ने इस साल हुए टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मुख्य कोच थे। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक द्रविड़ को जीत के जश्न में सबसे आगे रखे। पिछले साल वनडे विश्व कप फाइनल में भारत की हार के बाद द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल समाप्त हो रहा था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टी20 विश्व कप के लिए बने रहने के लिए मनाया था।