राहुल गांधी रायबरेली से रहेंगे सांसद ! वायनाड सीट पर फिर से होगा चुनाव

राहुल गांधी

Desk. खबर सियासत से है। राहुल गांधी रायबरेली से सांसद रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी वायनाड से सांसदी छोड़ सकते हैं। वे अपने परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली से ही सांसद रहेंगे। हालांकि, इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि राहुल दोनों जगहों से सांसद है, लेकिन नियम के अनुसार उन्हें एक जगह छोड़नी होगी। अगर वे रायबरेली से सांसद रहेंगे तो फिर उन्हें वायनाड सीट छोड़नी होगी और यहां फिर से चुनाव कराना होगा।

राहुल गांधी दो सीटों पर जीते चुनाव

इस लोकसभा चुनाव राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों ही सीट से चुनाव लड़े थे और उन्होंने दोनों सीट पर जीत दर्ज की है। वायनाड सीट से वे 364422 मतों से चुनाव जीते हैं। इस सीट पर वे 2019 में भी चुनाव जीते थे। वहीं रायबरेली सीट पर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 390030 मतों से चुनाव हराया। यहां उन्हें 687649 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 297619 वोट मिले थे।

बता दें कि रायबरेली गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है। इस सीट से सोनिया गांधी कई बार सांसद रही है। चुनाव से ठीक पहले उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ने की जगह राज्यसभा का चुनाव लड़ा। इसके बाद इस सीट पर राहुल गांधी चुनाव लड़े। हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि इस सीट पर प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेगी। हालांकि बाद में राहुल के नाम पर मुहर लगी।

Share with family and friends: