Monday, August 4, 2025

Related Posts

राहुल को अभी राजनीति सीखनी बाकी है, बिहार आएंगे तभी मिलेगा असली ज्ञान – संतोष सुमन

गयाजी : बिहार सरकार के मंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी यात्रा पर निकले थे। उनकी यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। अभी उन्हें राजनीतिक समझ नहीं है। निश्चित तौर पर घूमने से राजनीति समझ मे आएगी। फिलहाल उन्हें राजनीतिक समझ नहीं है। गयाजी मोक्ष वबज्ञान की धरती है। यहां आने से ही राहुल गांधी को ज्ञान मिलेगा। आना चाहिए। इमामगंज में अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे डॉ. सुमन ने साफ कहा कि राहुल गांधी की यात्राओं का देश की राजनीति पर कोई खास असर नहीं है। तेजस्वी यादव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे राहुल हों या तेजस्वी, जब तक घूमेंगे नहीं और जनता के बीच जाकर सेवा नहीं करेंगे, जनता का आशीर्वाद नहीं मिलेगा। जनता के बीच रहेंगे तभी आने वाले 10-20 साल में जनता उन्हें आशीर्वाद देगी।

अपहरण की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई का आदेश

अपने दौरे की शुरुआत में मंत्री कोसमा बारा गांव पहुंचे। वहां शोकाकुल परिवार से मिले और संवेदना जताई। इसी गांव में ग्रामीणों ने एक बच्ची के अपहरण की शिकायत की। डॉ. सुमन ने मौके पर मौजूद इमामगंज एसडीपीओ को तुरंत सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।

यह भी देखें :

जनता से किया विकास का भरोसा, पुलबड़िया में भव्य स्वागत

इसके बाद मंत्री मदसारी गांव पहुंचे और एक अन्य शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। फिर वे मोनिया पुलबड़िया पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने मोरहर नदी पर नए पुल के टेंडर को लेकर आभार जताया। मंत्री ने कहा कि इमामगंज हमारे दिल में बसा है। यहां के विकास में कोई कोताही नहीं होगी। उन्होंने बताया कि दो बड़े पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और अब तक 1000 करोड़ से ज्यादा की योजनाएं इलाके में चल रही हैं। कहा कि जनता ने जो विश्वास दिया है, हम उसे कभी नहीं तोड़ेंगे। हमारा हर कदम जनता की सेवा के लिए है।

यह भी पढ़े : मांझी का तेजस्वी पर तंज, कहा- बिना मतलब विपक्ष SIR का बना रहा है मुद्दा

आशीष कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe