रोहतास: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी यात्रा के तहत 17 अगस्त को सासाराम आयेंगे। सासाराम में राहुल गांधी के दौरे को लेकर बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने जम कर हमला किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ सासाराम क्यों वे पूरे बिहार का भ्रमण करें और देखें कि बिहार में कितना विकास हुआ है। राहुल गांधी हमेशा ही यात्रा करते हैं लेकिन उसका कोई प्रभाव लोगों पर नहीं पड़ता है। उनकी यात्रा से उनकी पार्टी को कोई फायदा नहीं होता है। इस दौरान उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण पर विपक्ष के विरोध को लेकर कहा कि अगर राहुल गांधी बिहार में भी सासाराम से इस तरह का अभियान शुरू करेंगे तो उन्हें कोई सफलता नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें – CM नीतीश ने बदली बिहार की तस्वीर, 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से घरों में आई खुशहाली
SIR में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है, अगर होती तो वह खुद बखुद लोगों के सामने आ जाती। विपक्ष के लोग जबरदस्ती आमजन को भड़काने में जुटे हुए हैं लेकिन बिहार की जनता खुद समझदार है। राज्य की जनता विकास की बात करती है। आज बिहार में सड़क, बिजली, सिंचाई से लेकर नौकरी रोजगार तक की बात हो रही है और सरकार लोगों को उपलब्ध भी करवा रही है। सरकार लगातार इतना बेहतर काम कर रही है कि राहुल गांधी की यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला नहीं है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- औद्योगिक क्रांति के लिए बिहार ने हो रही जमीन तैयार, 7 जिलों में बड़े पैमाने पर…
रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट




































