अग्निपथ योजना: गुरु रहमान के ठिकानों पर छापेमारी

पटना : गुरु रहमान के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी हो रही है.

यह छापेमारी पटना पुलिस उनके कोचिंग और आवास पर कर रही है.

गुरु रहमान पर अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों को भड़काने का आरोप है.

बताया जाता है कि पटना पुलिस उनको कभी भी गिरफ्तार कर सकती है.

बता दें कि अग्निपथ योजना का हो रहे हिंसक विरोध पर

बिहार में प्रशासन का डंडा चलने लगा है.

राज्य के कुछ कोचिंग संचालकों पर मामला दर्ज करने के बाद

गिरफ्तारी भी तेज कर दी गई है. सूचना मिली है कि

सोमवार को पटना में गुरु रहमान के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी हो रही है.

उपद्रवियों के खिलाफ कुल 159 मामला दर्ज

16 जून से अब तक में पूरे बिहार में उपद्रवियों के खिलाफ कुल 159 मामला दर्ज हो चुकी है. इसके तहत कुल 877 उपद्रवियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें सबसे अधिक 139 उपद्रवियों को पटना जिला में पकड़ा गया है. जबकि, रोहतास में 89, नवादा में 68 और औरंगाबाद में 58 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

उपद्रव वाले जिलों में सुरक्षा कड़ी

बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर, गया समेत उपद्रव वाले जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. ड्रोन से नजर रखी जा रही है. दोपहर 12 बजे के बाद शो-रूम और दुकानें खुलने लगी हैं. विभिन्न छात्र संगठनों के भारत बंद आह्वान को लेकर रेलवे ने 348 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. 20 जिलों में इंटरनेट बंद है. अधिकतर स्कूलों को बंद रखा गया है. रेलवे स्टेशन से लेकर भाजपा दफ्तरों तक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

सभी जिलों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट

पटना, नालंदा, वैशाली, गोपालगंज, बक्सर, रोहतास, बेतिया, मुजफ्फरपुर, आरा, लखीसराय और जमुई समेत सभी जिलों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. मुख्य चौक-चौराहों और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. हालांकि, अब तक कहीं प्रदर्शन की बात सामने नहीं है. प्रशासन ने सेना अभ्यर्थियों से प्रदर्शन न करने की अपील की है.

रिपोर्ट: प्रणव राज

शिकारीपाड़ा थाना में खनन विभाग की छापेमारी

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img