38.1 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

रेल डीआईजी ने पटना जंक्शन का किया निरीक्षण, कहा- उपद्रवियों की हो रही गिरफ्तारी

पटना : रेल डीआईजी राजीव रंजन ने पटना जंक्शन का निरीक्षण किया.

पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

वहीं रेल परिचालन को दुरुस्त करने की स्थितियों को देखा.

रेल डीआईजी राजीव रंजन ने कहा रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा की व्यवस्था को देखा जा रहा है.

जो असामाजिक तत्व हैं उनपर नजर रखी जा रही है. अभी तक कई गिरफ्तारी हो चुकी है.

रेल डीआईजी ने कहा कि पूरे घटना को मास्टर माइंड के द्वारा किये जाने की सूचना मिल रही है.

जिस आधार पर जांच चल रही है और कार्रवाई भी जारी है.

rpf

बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट बंद

सेना में नई भर्ती अग्निपथ स्कीम के खिलाफ आज सोशल मीडिया पर श्भारत बंदश् के आह्वान को लेकर कई राज्य अलर्ट पर है. बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. इस बीच, दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर कड़ाई से चेकिंग के चलते लंबा जाम लग गया है. इधर, झारखंड में भी भारत बंद के चलते स्कूलों को बंद करने का एलान किया गया है.

rpf1

अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना का देशभर में जोरदार विरोध हो रहा है. वहीं लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन कई राज्यों में हिंसक होते भी नजर आए हैं. फिलहाल बिहार में प्रदर्शनकारियों और छात्र संगठनों के बिहार बंद बुलाए जाने के बाद आज भारत बंद बुलाया गया है. इसे लेकर देश के कई राज्यों में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

181 मेल एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनें कैसिंल

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच 181 मेल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. इसके साथ ही, 348 पैसेंजर ट्रेनों को भी कैसिंल किया गया. रेलवे मंत्रालय ने बताया कि इसके अलावा, 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनों को आंसिल रूप से रद्द किया गया या है. किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया.

ट्रेनों के रद्द होने से लोगों को बढ़ी परेशानी

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ भारत बंद के एलान के बाद कई ट्रेनें रेलवे ने रद्द कर दी है. इसके बाद लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने कहा कि तीन-चार घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. जब हमने पिछले रात ट्रेन के स्टेटस चेक किया था तो उसमें कैंसिल नहीं बताया गया था. लेकिन जब स्टेशन पहुंचा तो पता चला कि ट्रेन रद्द की जा चुकी है.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles