रेल परिवार को सुरक्षा के साथ मिलेगा बेहतर सुविधा – GM

मुंगेर : रेल कॉलोनी रामपुर एवं दौलतपुर में रहने वाले रेल परिवार को बेहतर सुविधा के साथ सुरक्षा केकड़ी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर कॉलोनी का निरीक्षण करते हुए रेलकर्मी एवं उनके परिवार से बातचीत किए। रामपुर एवं दौलतपुर कॉलोनी निरीक्षण के दौरान रेल कर्मियों एवं उनके आश्रित ने जमकर अपनी समस्या को महाप्रबंधक के समक्ष लिखित एवं मौखिक रूप से रखते हुए यह सवाल उठाया की हम लोग और सुरक्षित हैं। कृपया कॉलोनी का घेराबंदी करवाइए।

सड़क, बिजली एवं सुरक्षा की दृष्टि कौन से सीसीटीवी कैमरा कॉलोनी में लगाया गया यह अच्छा पहल है – महाप्रबंधक

महाप्रबंधक अपनी समस्या को जब कॉलोनी वासियों ने बताते हुए कहा कि सड़क, बिजली एवं सुरक्षा की दृष्टि कौन से सीसीटीवी कैमरा कॉलोनी में लगाया गया यह अच्छा पहल है। बस कॉलोनी की सुरक्षा को लेकर चार दिवारी के साथ क्वार्टर को ठीक से मरम्मत करवा दीजिए आपकी बड़ी मेहरबानी होगी। क्योंकि 17 साल के बाद कोई महाप्रबंधक कॉलोनी में आधा किलोमीटर पैदल चलकर रेल को देखने एवं उनसे बात करने पहुंचे हैं। हालांकि कॉलोनी निरीक्षण के दौरान रेल कर्मियों के साथ यूनियन नेता ने महाप्रबंधक के साथ डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता एवं मुख कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल का स्वागत भी किया।

Munger Rail 1 1 22Scope News

महाप्रबंधक ने रेलकर्मी व उनके आश्रितों को विश्वास दिलाया कि सारे समस्या का समाधान धीरे-धीरे किया जाएगा

इधर, दोनों कॉलोनी निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक ने रेलकर्मी एवं उनके आश्रितों को विश्वास दिलाया कि सारे समस्या का समाधान धीरे-धीरे किया जाएगा। बरहाल सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया जा रहा है। इस दौरान रेल के तमाम अधिकारी कर्मचारी सहित यूनियन नेता अमरेंद्र प्रसाद सिंह, देव शंकर सिंह और गोपाल मुख्य रूप से मौजूद थे।

Munger Rail 2 22Scope News

Munger Rail 3 22Scope News

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री के 140 करोड़ के आधारशिला योजना को देखने महाप्रबंधक पहुंचे जमालपुर…

केएम राज की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img