नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला में नई जलपाईगुड़ी सियालदह के बीच चलने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में पांच लोगों के मौत और करीब 30 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। इधर राहत बचाव कार्य में अधिकारी जुट तो गए हैं लेकिन सिलीगुड़ी में हो रही लगातार बारिश की वजह से दिक्कतें आ रही है। दुर्घटना का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अब घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
Rail Minister अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली एयरपोर्ट से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से फिर वे घटनास्थल पर पहुंचेंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला के फ़ांसीदेवा में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार टक्कर में तीन बोगियां क्षतिग्रस्त हुई है। घटना में पांच लोगों के मौत और करीब 30 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।
West Bengal में रेल दुर्घटना, तीन बोगी हुई क्षतिग्रस्त, कई लोगों के…
Rail Minister Rail Minister
Highlights