Parliament : रील मंत्री कहे जाने पर भड़के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बोले – ‘हम मेहनत करने वाले लोग हैं, रील बनाने वाले नहीं’

डिजीटल डेस्क : Parliamentरील मंत्री कहे जाने पर भड़के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बोले – ‘हम मेहनत करने वाले लोग हैं, रील बनाने वाले नहीं’। देश में बढ़ते रेल हादसों को लेकर बृहस्पतिवार को लोकसभा में खूब हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों के सवालों का जवाब देने के लिए जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खड़े हुए तो विपक्ष के नेता हंगामा करने लगे। बार-बार रील मंत्री कहे जाने पर अश्विनी वैष्णव भड़क उठे। बोले कि हम सिर्फ रील बनाने वाले नहीं बल्कि काम करने वाले और मेहनत करने वाले लोग हैं।

रेल मंत्री ने हाय हाय का नारा लगा रहे विपक्षी सांसदों के लगाई फटकार

इससे पहले जब अश्विनी वैष्णव सदन में बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्षी सांसद ‘अश्विनी वैष्णव हाय हाय’ के नारे लगाने लगे। इसके बाद उन्होंने अपना आपा खो दिया और संसद में विपक्षी सांसदों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने गुस्से में कहा – बैठो, भय, भय, कुछ भी बोल देता है…। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हर साल दो करोड़ लोग रेल यात्रा करते हैं। विपक्षी नेता रेल यात्रियों के मन में भय पैदा करना चाहते हैं। अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा,  “रेल हादसों को रोकने के लिए पूरे देश में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग कर दी गई है, जहां हर साल कोई स्कूल बस या कोई दुर्घटना हो जाती थी। स्टेशन का पूरा कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के माध्यम से होता है। दुनिया के बड़े देशों में 1980-90 के दशक में लग गई थी। अपने यहां स्लो पेस से काम चल रहा था।” उन्होंने आगे कहा,”साल 2014 में हमारी सरकार आने के बाद हमने 2015 में एटीपी डेवलप करने का संकल्प लिया और 2016 में कवच के ट्रायल्स शुरू हुए। कोविड के दौरान भी हमारी सरकार ने ट्रायल्स जारी रखे।”

रेल मंत्री बोले – 58 साल में एक किमी भी ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन क्यों नहीं लगा पाए, बताएं

कुछ दिनों पहले झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बाराबंबू रेलवे स्टेशनों के बीच हावड़ा-सीएसटीएम मेल डिरेल हो गई इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, पिछले कुछ महीनों में रेल दुर्घटना की कई घटनाएं घट चुकी है। इसी को लेकर विपक्ष ने रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की । इस पर रेल मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार रेल हादसे को रोकने के लिए क्या कर रही है। इसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। विपक्ष के हंगामे पर नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्रीय रेलवे मंत्री ने कहा कि जो लोग यहां चिल्ला रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि सत्ता में रहते हुए 58 साल में वो एक किलोमीटर भी ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (एटीपी) क्यों नहीं लगा पाए। विपक्षी नेताओं के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री काफी नाराज दिखे। उन्होंने विपक्षी नेताओं को तल्ख लहजे में अपनी सीट पर बठने के लिए कहा। अश्विनी वैष्णव ने हंगामा कर रहे विपक्षी नेताओं से कहा,”चुप, बैठ जाइए बैठिए  कुछ भी बोलते हैं।” इसके बाद उन्होंने चेयर को संबोधित करते हुए कहा कि “ये क्या तरीका है, कुछ भी बीच में बोल देते हैं।”

लोकसभा में रेल बजट पर बोलते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
लोकसभा में रेल बजट पर बोलते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री बोले – अपनी ट्रोल सेना की मदद से कांग्रेस सोशल मीडिया पर झूठी बातें फैलाती है

अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा,”आज ये सवाल उठाने की हिम्मत कर रहे हैं, जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं तो हादसा आंकड़ा 0.24 से घटकर 0.19 हो जाने पर ये लोग सदन में ताली बजाते थे और आज जब ये 0.19 से घटकर 0.03 हो गया तो ये इस तरह का दोष लगाते हैं। क्या यह देश इसी तरह चलेगा?” उन्होंने आगे कहा, ‘रेलवे के सुधार के लिए सबको साथ आना होगा। सपा और कांग्रेस ने एक रणनीति के तहत अयोध्या के पुराने रेलवे स्टेशन की दीवार की तस्वीर साझा करके नए रेलवे स्टेशन के डैमेज होने की बात कही थी, जो झूठ निकला। सोशल मीडिया की अपनी ट्रोल सेना की मदद से कांग्रेस झूठी बातें फैलाती है। क्या वे उन 2 करोड़ लोगों के दिलों में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जो हर दिन रेलवे से यात्रा करते हैं। हम वे लोग नहीं हैं जो रील बनाते हैं, हम कड़ी मेहनत करते हैं, आप जैसे लोग केवल और केवल पब्लिसिटी के लिए, दिखावे के लिए रील बनाते हैं।’

Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक में ओवैसी से लेकर राहुल तक मौजूद, कौन - कौन से हैं एजेंडे जानिये News 22Scope |
03:45
Video thumbnail
मुर्शिदाबाद मालदा को बांग्लादेश में मिलाने की बात करते फिर लिखा थैंक्यू पाकिस्तान, जानिए डिटेल....
05:42
Video thumbnail
JMM के सुप्रियो भट्टाचार्य ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
16:42
Video thumbnail
सुरक्षा में चूक को मुद्दा बनाते गृह मंत्री Amit Shah पर JMM का निशाना, क्या है मायने ....| 22Scope |
05:09
Video thumbnail
पहलगाम हमले पर अब कार्रवाई का इंतजार करते लोग किस कदर निकाल रहे गुस्सा देखिये
04:41
Video thumbnail
मंईयां सम्मान की अगली किश्त कब, जिन्हें नहीं मिले 7500 उन्हें बेसब्री से है सत्यापन सूची का इंतजार
06:11
Video thumbnail
डुमरी विधायक जयराम महतो के फोन के बाद देवेंद्र महतो ने मंत्री इरफान अंसारी को दी चेतावनी कहा.....
13:30