रांचीः JEE Mains के जनवरी सत्र का रिजल्ट प्रकाशित हो चुकी है। इसमें झारखंड के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। बोकारो के राजबीर सिंह बने हैं।
राजबीर 99.98 परसेंटाईल लाकर स्टेट टॉपर बने हैं वहीं धनबाद के श्रेयांश कुमार और रांची के पुंदाग की तमन्ना कुमारी 99.95 परसेंटाईल के साथ संयुक्त रुप से स्टेट सेकेंड टॉपर बने हैं।
ये भी पढ़ें- बसंत पंचमी पर बाबानगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजुम
17,800 छात्र शामिल हुए थे परीक्षा में
वहीं रांची के प्रियदर्शन शेखर 99.94 परसेंटाईल लाकर स्टेट थर्ड टॉपर बने हैं। मालूम हो कि JEE Mains के जनवरी सत्र के लिए राज्यभर से 17,800 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।