Summary: बेगूसरायः राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने बरौनी कटिहार रेल खंड पर लखमीनिया स्टेशन का निरीक्षण किया. लखमीनिया स्टेशन की हालत देख राकेश सिन्हा ने नाराजगी जताई और कहा कि आमदनी के हिसाब से यात्रियों को सुविधा नहीं है.
बेगूसरायः राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने बरौनी कटिहार रेल खंड पर लखमीनिया स्टेशन का निरीक्षण किया.
लखमीनिया स्टेशन की हालत देख राकेश सिन्हा ने नाराजगी जताई और कहा कि आमदनी के हिसाब से यात्रियों को सुविधा नहीं है. प्रतीक्षालय और शौचालय का अभाव है. कर्मचारियों की भी कमी है. दिल्ली और बड़े शहरों के लिए ना तो किसी गाड़ी का ठहराव है. यात्रियों को मूलभूत सुविधा मिलना बेहद जरुरत है. इस दिशा में प्रयास किया जाएगा. वैसे इस मामले को राज्यसभा सांसद उठाया गया था.
राजेश सिन्हा के निरीक्षण से इस स्टेशन के दिन फिरने की उम्मीद बंधी है. यात्रियों में सांसद के आगवन से यात्रि सुविधा में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
[wp-rss-aggregator template=”Default”]