भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पीछे धकेला
9 दिसंबर को चीन ने की घुसपैठ की कोशिश
हमारे किसी भी सैनिक की नहीं हुई मृत्यु, न ही कोई हुआ घायल
नई दिल्ली : तवांग झड़प- अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारत और चीनी सैनिकों के बीच
हुई हिंसक झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में जानकारी दी.
उन्होंने सीमा पर हालात की जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हाथापाई हुई,
जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि चीन ने सीमा पर यथास्थिति बदलने की कोशिश की,
लेकिन हमारे सैनिकों ने बहादुरी दिखाते हुए उन्हें पीछे धकेल दिया.
तवांग झड़प: चीनी सैनिकों ने एलएसी का किया उल्लंघन, भारतीय सेना ने खदेड़ा
तवांग में हुई झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि
9 दिसंबर 2022 को चीनी सैनिकों ने तवांग में वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर हालात बदलने की कोशिश की,
लेकिन भारतीय सेना ने पीएलए को मुंहतोड़ जवाब दिया और अतिक्रमण से रोक दिया. इसके साथ ही भारतीय सेना
ने बहादुरी दिखाते हुए चीनी सैनिकों को उनकी पोस्ट पर जाने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने बताया कि तवांग
में हुई घटना में भारत और चीन के कुछ सैनिकों को चोटें आई हैं. हमारे किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है
और ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है. भारतीय सैन्य कमांडरों के समय पर हस्तक्षेप के कारण चीनी सैनिक
अपने स्थान पर पीछे हट गए हैं.
भारतीय सेना ने बहादुरी से पीएलए को सीमा पर अतिक्रमण करने से रोका
राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस गरिमामयी सदन को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हमारी सीमा
पर 9 दिसंबर 2022 को हुई एक घटना के बारे में अवगत कराना चाहूंगा. 9 दिसंबर 2022 को पीएलए ट्रूप
ने तवांग सेक्टर के यांग्त्से एरिया में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफा
बदलने का प्रयास किया. चीन के इस प्रयास का हमारी सेना ने दृढ़ता के साथ सामना किया. इस दौरान हाथापाई हुई.
भारतीय सेना ने बहादुरी से पीएलए को हमारी सीमा में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें उनकी पोस्ट
पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. इस झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोटें आईं.
मैं इस सदन को यह बताना चाहता हूं कि हमारे किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई हैं,
और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है.
तवांग झड़प: सेना ऐसे किसी भी प्रयास को रोकने के लिए तत्पर- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं, कि हमारी सेनाएं हमारी भौमिक अखंडता
को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इसके खिलाफ किसी भी प्रयास को रोकने
के लिए सदैव तत्पर हैं. मुझे विश्वास है कि यह सदन हमारी सेनाओं की वीरता और साहस को
एक स्वर से समर्थन देगा. जय हिंद!