Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

राज्यसभा चुनाव : 7वां उम्मीदवार आया सामने, क्रॉस वोटिंग की बढ़ी संभावना

पटना : बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राज्यसभा चुनाव में सातवां उम्मीदवार सामने आ गया है। बीजेपी नेता राकेश तिवारी ने नॉमिनेशन के लिए पर्ची कटाई है। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की संभावना बढ़ गई है। राकेश तिवारी भाजपा के कोषाध्यक्ष हैं।

बिहार में छह सीटों के लिए राज्यसभा का चुनाव होना है। नामांकन की आज आखिरी डेट है। कल यानी बुधवार को बीजेपी, जदयू और कांग्रेस ने अपना-अपना नामांकन कर दिया है। वहीं राजद के कैंडिडेट आज नामांकन करेंगे। भाजपा की तरफ से भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता तो वहीं जदयू के तरफ से संजय कुमार झा ने नामांकन किया था। वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने नॉमिनेशन किया था। जबकि आज राजद की तरफ से मनोज झा और संजय यादव नामांकन करेंगे।

बता दें कि एनडीए के पक्ष में कुल 131 वोट हैं। जदयू का 10 अतिरिक्त वोट हैं जबकि भाजपा का आठ अतिरिक्त वोट हैं। हम का चार वोट और निर्दलीय का एक वोट शामिल हैं। राजद से आए तीन विधायक एनडीए के समर्थन में वोट करेंगे। वहीं महगठबंधन के समर्थन में 112 वोट हैं। महगठबंधन में सात अतिरिक्त वोट हैं। राकेश तिवारी को जितने के लिए 35 वोट चाहिए। एनडीए से 26 अतिरिक्त वोट मिलना तय है। महगठबंधन के पास सात अतिरिक्त वोट हैं। राकेश तिवारी को जितने के लिए दो वोट का जुगाड़ करना होगा।

एसके राजीव और अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...