नई दिल्ली : चार राज्यों की 16 सीटों पर वोटिंग जारी है. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव
के लिए पहला वोट सीएम अशोक गहलोत ने डाला है.
इसके बाद बीएसपी से कांग्रेस में आए मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने डाला.
राजेंद्र सिंह का दावा की कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी जीत रहे हैं.
मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है.
16 सीटों पर 21 उम्मीदवारों की दावेदारी ने राज्य सभा चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.
आज इन्हीं 21 प्रत्याशियों में 16 ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके भाग्य का फैसला हो जाएगा.
इनमें अगर राज्यों के हिसाब से देखें तो महाराष्ट्र में कुल सीट 6 हैं,
जबकि उम्मीदवार 7, वहां एक सीट पर पेच फंसा हुआ है.
वहीं राजस्थान में राज्य सभा की 4 सीटें खाली हैं, जिन पर पांच उम्मीदवार ने दावा ठोका है,
यहां भी एक सीट पर मामला फंस गया है.
हरियाणा में कमोबेश सूरत ऐसी ही है, दो सीट पर तीन उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं.
चौथा राज्य कर्नाटक है, जहां चुनाव होने हैं. यहां चार सीटों के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में हैं.

चौथी बार चुनाव लड़ रहे संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा चुनाव पर कहा कि हमारे गठबंधन के चार प्रत्याशी जीत रहे हैं.
169 विधायकों का समर्थन हमारे पास है. नवाब मलिक और अनिल देशमुख को वोट देने का अधिकार है
लेकिन केंद्रीय एजेंसी ने दोनों को वोट देने से रोका है.
वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि मैं चौथी बार चुनाव लड़ने जा रहा हूं.
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास आघाड़ी के 4 उम्मीदवार चुनाव में है.
मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि भाजपा के दिल को चोट ना लगे.
हमारी मजबूत सरकार है और पूरा समर्थन हमारे पास है.

हरियाणा के इन माननीयों पर टिकी सबकी निगाहें
यानी इन चार राज्यों में माननीयों के वोट बेहद अहम हैं, अगर उनका ईमान डोला तो नतीजे चौंकाने वाले आ सकते हैं. इसलिए इन सभी राज्यों में पार्टियां कोई रिस्क लेना नहीं चाहती हैं, नतीजा ये हुआ कि वोटिंग से पहले इन विधायकों को महंगे-महंगे आलीशान रिसॉर्ट में रखा गया.
हरियाणा के इन माननीयों पर सबकी निगाह टिकी हैं, इनमें एक का भी ईमान डगमगाया को समझिए कि अजय माकन का खेल बिगड़ जाएगा. शायद यही वजह रही कि कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के 28 विधायकों को रिसॉर्ट में रखा. विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के श्मेफेयर लेक रिसॉर्टश् में पॉलिटिकल हॉलीडे एंजॉय करते रहें. 2 जून को कांग्रेस के विधायक रिसॉर्ट पहुंचे थे और अब वोटिंग से ठीक एक दिन पहले चंडीगढ़ के लिए रायपुर से रवाना हुए.
बीजेपी ने 47 विधायकों को रिसॉर्ट में रखा
जबकि बीजेपी ने हरियाणा के 47 विधायकों को रिसॉर्ट में रखा. ये एमएलए ऑबेरॉय सुखविलास स्पा रिसॉर्ट चंडीगढ़ में आनंद उठाते रहें. 8 जून से हरियाणा के बीजेपी विधायकों को रिसॉर्ट लाया गया था. रायपुर में हरियाणा के विधायकों की मेहमाननवाजी के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पूरा भरोसा है कि उनके विधायक एकजुट हैं. लेकिन ये ‘टूर पॉलिटिक्स’ के अलावा अंक गणित कुछ और ही बयां कर रहा है.
कांग्रेस की तरफ से अजय माकन मैदान में
बीजेपी ने कृष्ण लाल पंवार को मैदान में उतारा है, जिनका जीतना तय है. कांग्रेस की तरफ से अजय माकन मैदान में हैं, लेकिन इनका जीतना तय नहीं. क्योंकि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उद्योपति कार्तिकेय शर्मा मैदान में दांव अजमा रहे हैं. हरियाणा से राज्य सभा चुनाव कार्तिकेय शर्मा की एंट्री से ही माकन की नींव हिल रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा से राज्यसभा जाने के लिए हर उम्मीदवार को 31 वोट चाहिए ही चाहिए.
बीजेपी के पास 40 है, मतलब उसका एक उम्मीदवार तो जीतेगा ही, 9 वोट फालतू हैं. कांग्रेस की मजबूरी ये है कि उसके विधायक 31 ही हैं, उसमें से भी एक कुलदीप बिश्नोई नाराज चल रहे हैं. जबकि जेजेपी के 10 और अन्य 9 विधायक कार्तिकेय शर्मा के साथ हैं.
Highlights