रैली Live : दरभंगा ने ठाना है मोदी को फिर से बनाना है पीएम

रैली Live : दरभंगा ने ठाना है मोदी को फिर से बनाना है पीएम

दरभंगा : लोकसभा चुनाव को देखते हुए बड़े-बड़े नेताओं के साथ-साथ पार्टियों की तरफ से ताबड़तोड़ चुनावी रैली देखने को मिल रही है। देश में दो चरण के मतदान हो चुके हैं। तीसरे चरण का चुनाव सात मई को होने वाले हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सहित एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं। मां जानकी और महान कवि बाबा विद्यापति की पवित्र भूमि पर युग पुरुष, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन। फिर एक बार मोदी सरकार। पीएम मोदी ने कराया कोशी रेल महासेतु निर्माण, 90 साल पुराना सपना हुआ पूरा। इसलिए दरभंगा ने ठाना है मोदी को फिर से पीएम बनाना है।

22Scope News

पीएम नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि अब जब भारत तेजी से विकसित हो रहा है, तो बिहार के तेज विकास का यही समय है। जब अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही थी, तब मैंने कहा था कि अब भारत आने वाले 1,000 साल का भविष्य लिखेगा। कई बार इतिहास की एक घटना ही कई-कई शताब्दियों का भाग्य तय कर देती है। आज से 1,000 साल पहले, जब पश्चिम से भारत पर हमले होने शुरू हुए थे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि भारत एक हजार साल की गुलामी में घिर जाएगा। जो बिहार देश को दिशा दिखाता था, वो ऐसे संकटों से घिरा की सब कुछ तबाह हो गया, लेकिन भारत के भाग्य ने, बिहार के भाग्य ने एक बार फिर करवट ली है।

पीएम ने कहा कि 21वीं सदी में ये कालखंड ऐसा आया है, जब भारत फिर से अपनी सारी बेड़ियां तोड़ कर उठ खड़ा हुआ है। आज दुनिया में भारत की साख नई ऊंचाई पर है। आज भारत, चांद पर पहुंच गया है, जहां कोई नहीं पहुंचा। 10 साल पहले हम, दुनिया की 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे, सिर्फ 10 साल में हम, दुनिया की 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। जैसे एक शहजादा दिल्ली में है, वैसे ही एक शहजादा पटना में भी है। एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है। इन दोनों शहजादों के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे हैं। इनके रिपोर्ट कार्ड में सिवाय घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है। हमारी प्रेरणा कर्पूरी ठाकुर हैं, कुछ समय पहले जिन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य हमें मिला है। कांग्रेस, जेएमएम और इंडी गठबंधन वालों को आज भी ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि ये गरीब मां का बेटा पीएम कैसे बन गया। इसलिए ये लोग मोदी के खिलाफ नए-नए झूठ फैलाते रहते हैं। आजकल इनका नया झूठ है – मोदी आएगा तो आरक्षण खत्म कर देगा, मोदी आएगा तो संविधान बदल देगा। 10 साल में ये पाप मैंने नहीं किया है, क्योंकि मैं भारत के संविधान की भक्ति करता हूं, मैं बाबा साहेब अंबेडकर की पूजा करने वाले लोगों में से हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब के नेतृत्व में संविधान सभा ने 75 साल पहले तय किया था कि हमारे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकते हैं। पंडित नेहरू ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया। लेकिन अब कांग्रेस पंडित नेहरू जी की भावना के विरुद्ध जा रही है, बाबा साहेब की पीठ में छूरा घोंप रही है, संविधान को तोड़ने में लगी है। कांग्रेस लगी हुई है कि ओबीसी कोटे को कम करके, धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण दे दिया जाए और कांग्रेस की इस साजिश में आरजेडी भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।

पीएम ने कहा कि अब आरजेडी ने ये गिनना शुरू कर दिया है कि सेना में कौन हिंदू है, कौन मुसलमान है। ये लोग समाज को बांटने के लिए, देश की एकता तोड़ने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए जो सीने पर गोली खाता है, वो पहले भारतीय होता है। आरजेडी के लोग, उसे हिंदू, मुसलमान की नजर से देखते हैं। कांग्रेस ऐसा कानून बनाना चाहती है कि दिल्ली में उनकी सरकार बनेगी तो आपके मां बाप ने जो कमाया है, वो अब आपकों नहीं मिलेगा। आधा इनकी सरकार छीन लेगी। 55 फीसदी विरासत पर ये फतवा लाना चाहते हैं। मैं आप सभी को अयोध्या में राममांदिर के निर्माण की बहुत- बहुत बधाई देता हूं। 500 वर्षों के बाद हमारा इंतजार समाप्त हुआ। आज दुनिया में भारत की साख नई ऊंचाई पर है। आज भारत, चांद पर पहुंच गया है, जहां कोई नहीं पहुंचा। 10 साल पहले हम, दुनिया की 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे, सिर्फ 10 साल में हम, दुनिया की 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं।

यह भी पढ़े : बिहार में चौथी बार आ रहे हैं पीएम, दरभंगा में करेंगे चुनावी जनसभा

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

रवि झा की रिपोर्ट

Share with family and friends: