Ramgarh Accident : रामगढ़ जिले के चुटूपालू टायर मोड़ स्थित राँची से पटना जा रही बस बीते रात अनित्रित होकर पलट गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना में बस में सवार लगभग 3 दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।
Highlights
ये भी पढ़ें- Palamu : बंद घर से आ रही गंध खोला को मच गई सनसनी, सड़ी गली हालत में महिला का शव बरामद…

जान माल की नहीं हुई क्षति
घटना की सूचना तुरंत स्थानीय ग्रामीणों ने रामगढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने टॉर्च की रोशनी से सभी को एक-एक कर बस से बाहर निकाला और घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया इस हादसे में सबसे सुखद पहलू यह रहा कि किसी के जान माल की क्षति नहीं पहुंची।
ये भी पढ़ें- Ranchi : रिम्स के नव प्रोन्नति डॉक्टरों ने बुलाई आपात बैठक, हो सकते हैं बड़े फैसले…
बता दें कि आरजू बस में सवार यात्री की माने तो वे लोग रांची से पटना जाने के लिए बस मे सवार हुए थे। घाटी उतरने के बाद खलासी ने बस में आवाज भी लगाई की रामगढ़ आने वाला है। कई यात्री मोबाइल से बात कर रहे थे इसी दौरान बस के मुड़ने जैसा महसूस हुआ उसके बाद पलक झपकते ही ऊपर रखे सामने गिरने लगे।
ये भी पढ़ें- Breaking : मार डाला रे महंगाई! झारखंड में बढ़ गई बिजली के दाम…
Ramgarh Accident : घटना के बाद चालक और खलासी फरार
कुछ यात्री स्लीपर में सवार थे वे अचानक ऊपर से निचे गिर गए। निचे की सीट पर बैठे लोग एक दूसरे पर गिर गए और बस में अंधेरा छा गया। हमें लगा मानो बस किसी से टक्करा गई है लेकिन मामूली चोटे के बाद जब हम लोग संभले तो देखा कि बस पलट गयी है।
ये भी पढ़ें- ICSC 10th Result 2025 : जमशेदपुर की बेटी शांभवी जायसवाल का जलवा, 100 प्रतिशत अंक लाकर पूरे देश की बनी टॉपर…
जब हमलोगो के ड्राइवर और खलासी को आवाज लगाई तो कोई नहीं आया। पता चला बस के पलटने के साथ ही दोनों फरार हो गए थे। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से वे बस से निकले। बस में अंधेरा इस कदर था की टॉर्च की रोशनी में हम लोगो ने अपना-अपना बाहर निकाला।
एहसान मंजर की रिपोर्ट–