Ramgarh Crime : रामगढ़ में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी लगातार बेखौफ होकर क्राइम की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र के सीसीएल सिरका कोलयरी खुली खदान से करीब आधा दर्जन पानी पाइप चोरी होने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है।
लाखों का नुकसान होने का अनुमान
मिली जानकारी के अनुसार खुली खदान सिरका से पानी बाहर करने में लगे 6 इंच मोटा 20 फीट के आधा दर्जन पानी पाईप चोरी हो गए। जिससे खदान के अंदर से पानी बाहर निकलना बाधित हो गया।
इससे लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि प्रबंधन ने इसे लेकर खुलासा नहीं किया है। समाचार लिखे जाने तक चोरी गए पाइप को लगाने और पानी खदान से बाहर निकालने की व्यवस्था की जा रही थी।
रामगढ़ से रविकांत की रिपोर्ट—