Ramgarh Crime : चोर मचाए शोर! चोरी के गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार…

Ramgarh Crime : रामगढ़ जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान अजय कुमार ने कार्रवाई तेज कर दी है। जिले में लगातार हो रही चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जिसकी कमान एसडीपीओ रामेश्वर प्रसाद को सौंपी गई है। एसआईटी ने जिले के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- Simdega : लाल ईंट का काला कारोबार: प्रशासन की साठ-गांठ! ग्रामीणों की गुहार… 

Ramgarh Crime : अपराधियों के पास से जब्त सामान
Ramgarh Crime : अपराधियों के पास से जब्त सामान

Ramgarh Crime : छह मोबाइल फोन समेत कई सामान बरामद

बड़का काना ओपी क्षेत्र में घटित एक चोरी की घटना के मामले में त्वरित जांच की गई। ओपी प्रभारी शहनावाज खान ने घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज और फोटो को खंगाला। जांच के दौरान यह पाया गया कि चोरों द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल (नंबर JH24J 8023) को ट्रेस कर लिया गया है। मोटरसाइकिल के पंजीकरण विवरण से पता चला कि यह प्रिंस कुमार केसरी, पिता राजेश प्रसाद केसरी, निवासी कुंदरिया बंध, कुजू का है।

ये भी पढ़ें- Breaking : हेमंत सरकार पर भड़के चंपई सोरेन-“रेपिस्ट को मुआवजा, महिलाओं को न्याय नहीं” 

पुलिस टीम ने जब छापेमारी की तो चोरी के सामान में छह मोबाइल फोन, एक जोड़ा जूता, एक ईयर बड, एक बैंक बैंड, एक पेचकस, दो चांदी के सिक्के, एक मोटरसाइकिल, एक सोने का लॉकेट, और एक लोहे का कसाव शब्बल बरामद किया गया। ये सभी वस्तुएं चोरी की घटनाओं से जुड़ी हुई प्रतीत होती हैं।

Ramgarh Crime : मामले की जानकारी देते एसपी
Ramgarh Crime : मामले की जानकारी देते एसपी

ये भी पढ़ें- Ranchi में 55 लाख की चोरी: डिलीवरी बॉय बनकर युवक ने रची बड़ी साजिश… 

अन्य अपराधियों की पहचान की जा रही है

इस कार्रवाई में एसडीपीओ रामेश्वर प्रसाद के साथ-साथ तकनीकी शाखा प्रभारी रजत कुमार, रामगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, मांडू-कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार और बड़का काना ओपी प्रभारी शहनावाज खान शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- Bokaro में काल बनकर गिरी बिजली, दो लोगों की दर्दनाक मौत कई मवेशी मरे… 

पुलिस कप्तान अजय कुमार ने बताया कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।

एहसान मंजर की रिपोर्ट–