Ramgarh- रामगढ़ डीएसपी किशोर रजक की पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने अपने पति पर गला घोंटकर मारने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है. वर्षा श्रीवास्तव ने इस संबंध में अपने पति किशोर रजत के विरुद्द रामगढ़ थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाया है.
वर्षा श्रीवास्तव की लिखित शिकायत पर रामगढ़ थाना में पति किशोर रजक के विरुद्ध धारा 341/323/325/308/498 (a) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
वर्षा श्रीवास्तव ने अपने आवेदन में लिखा है कि किशोर रजक ने 14 जनवरी को गला घोटकर मारने का प्रयास किया. इसके साथ ही लात-धूसे से मारा और सर पर वार किया. जब मैं मार के कारण बेहोश हो गई तो मेरे उपर पानी डाला गया. जब पानी डालने के बाद होश में आई तो बाल पकड़ कर सर पर मारा. इसके कारण मुझे गंभीर रुप से चोट आई है और मुझे सुनने और देखने में परेशानी हो रही है.
बता दें कि इसके पहले वर्षा श्रीवास्तव ने अपने Facebook page पर भी किशोर रजक के विरुद्ध शारीरिक मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा चुकी है.
अपने फेसबूक पोस्ट में वर्षा श्रीवास्तव ने पति के भाई पर किशोर रजक को उकसाने का आरोप लगाई है, वर्षा श्रीवास्तव ने लिखा है कि किशोर का भाई जयप्रकाश रजक किशोर की शादी किसी और लड़की से करवाना चाहता है. इसलिए मुझे रास्ते से हटाना चाहता है.
रिपोर्ट- प्रतीक