Ramgarh : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के डाड़ी में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज आज गिद्दी-ए फुटबॉल मैदान में आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए। इसके साथ ही टूर्नामेंट में मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो, हजारीबाग जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए।
सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर किया। इस दौरान आकर्षक नमो जर्सी से लैस विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों ने मशाल लेकर पूरे मैदान में मार्च पास्ट किया, स्थानीय सांसद प्रतिनिधि गुंजन साव ने नमो फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन समिति की ओर से उपस्थित सभी खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों को जीवन में नशामुक्ति संदेश का संकल्प दिलाया।
सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का गाजे-बाजे के साथ हुआ स्वागत

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट, डाडी प्रखंड के इस आयोजन में इस क्षेत्र की कुल 22 टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के सभी खिलाड़ियों को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से आकर्षक रंग-बिरंगा नमो जर्सी और हर एक टीम को फुटबॉल भेंट किया गया। सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा इस टूर्नामेंट के विजेता को नगद 25,000 रुपए की राशि के साथ बेहद आकर्षक नमो मेडल एवं ट्रॉफी और उपविजेता टीम को नगद 15,000 रुपए के साथ आकर्षक नमो मेडल एवं ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा।
उक्त टूर्नामेंट के उद्घाटन से पहले सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का गाजे-बाजे के साथ फूल-माला पहनाकर स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया और मैदान में प्रवेश कराया। टूर्नामेंट का पहला मैच क्षेत्र के रबोध बनाम बसरिया टीम के बीच शुरू हुआ। इस रोमांचक मैच को देखने के लिए यहां भरी दुपहरिया में भी दर्शकों का सैलाब उमड़ा।
Ramgarh : नमो टूर्नामेंट की ख्याति और विस्तार संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में होगा

टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि साल 2016 में हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड से शुरू हुआ इस टूर्नामेंट की ख्याति और विस्तार संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में होगा इसकी कल्पना नहीं की, लेकिन हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद और समर्थन ने इसे साकार कर दिया। पिछले साल से ही इस टूर्नामेंट का विस्तार पूरे हजारीबाग लोकसभा के हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और कोडरमा जिले में हुआ। पिछले साल 883 टीमों ने भाग लिया था और करीब 90 दिनों तक यह टूर्नामेंट चला था। वर्तमान साल हमारा लक्ष्य है कि करीब 1500 टीम इसमें खेलें और 22 जगहों पर इसका आयोजन भव्यता से करेंगे और सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए सबको आकर्षक नमो जर्सी भेंट करेंगे। विनर, रनर और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आकर्षक मेडल और ट्रॉफी सहित नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।
नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्देश्य स्पष्ट है अपने फोन और लेपटॉप से निकलकर युवा खिलाड़ी स्वच्छ हवा में मैदान से जुड़कर खेलें और अपने स्वास्थ को सुदृढ़ करें साथ ही यहां से अपने प्रतिभा को निखारकर जिला, राज्य और राष्ट्र का सम्मान बढ़ाएं। जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस नमो फुटबॉल टूर्नामेंट से निकलकर कोई खिलाड़ी पहुंचाएगा उस दिन हमारा सपना साकार होगा।
नशा मुक्त क्षेत्र बनाना है उद्देश्य
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज में नशा का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा प्रभावित है। ऐसे में हमारा समाज नशामुक्त हो इसकी शुरुआत युवाओं को ही करना पड़ेगा। नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के माध्यम से नशामुक्ति के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से सभी मैदान से शपथ ले रहे है कि नशामुक्ति का पालन खुद करेंगे और दूसरे को भी जागरूक करके उन्हें नशामुक्त बनाने को प्रेरित करेंगे। सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो खेल श्रृंखला में क्षेत्र में खेले जाने वाले अन्य खेलों को भी प्राथमिकता के आधार पर प्रमोट किया जाएगा और खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।
मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्मल महतो और तिवारी महतो ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल का यह पहला समाज और विशेष कर युवाओं के लिए बेहद हितकर और कारगर है। उन्होंने नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के माध्यम से क्षेत्र में फुटबॉल खेल में एक नई क्रांति लाई है। सीसीएल के अरगढ़ा क्षेत्र के महाप्रबंधक एस. के.झा ने सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास की प्रशंसा की और उन्हें आश्वस्त किया कि सीसीएल अपने सीएसआर मद के तहत गिद्दी ए के इस फुटबॉल मैदान का जल्द कायाकल्प करेगा।
सांसद और विधायक के अलावा कार्यक्रम में सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के महाप्रबंधक एस.के.झा, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ़ खोखा सिंह, डाडी जिप सदस्य सर्वेश सिंह, डाडी प्रखंड उपप्रमुख सुमन देवी, मांडू भाजपा मंडल अध्यक्ष तोकेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष वकील महतो, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सह-सांसद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पांडेय, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, मांडू विधानसभा क्षेत्र की सांसद मीडिया प्रतिनिधि रीमा कुमारी, नमो खेल श्रृंखला के संयोजक राजेश तिवारी उर्फ बंटी तिवारी, डाडी मंडल के सांसद गुंजन साव, भाजपा नेता करुण सिंह, भाजपा नेता अजय कुमार साहू, किशोरी राणा सहित अन्य शामिल हुए।
रविकांत की रिपोर्ट—
Highlights