Ramgarh: जिले में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना हुई। नईसराय थाना क्षेत्र के दामोदर पुल पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, पुल के पास मौजूद राहगीरों की सतर्कता और तत्परता से उसकी जान बाल-बाल बच गई।
Ramgarh: नदी में युवती ने लगा दी छलांग
युवती की पहचान कोमल कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह किसी घरेलू विवाद और मां की डांट से नाराज होकर घर से निकल गई थी और गुस्से में दामोदर पुल पर पहुंचकर यह खतरनाक कदम उठा लिया।
राहगीरों ने घटना को देखकर तुरंत शोर मचाया और स्थानीय लोगों की मदद से युवती को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। नईसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Highlights
















