पटना: बिहार में अपने कोटे के सभी सीटों के लिए BJP ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची में पाटलिपुत्र सीट से एक बार फिर BJP ने रामकृपाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।
शिवानंद तिवारी ने कर दिया साफ, CONGRESS मांग रही अधिक सीट, RJD चाहती है अधिक सीट जीतना
पाटलिपुत्र सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर रामकृपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का आभार व्यक्त किया और कहा कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा किया यह मेरे लिए गर्व की बात है।
बक्सर से BJP ने मिथलेश तिवारी को बनाया उम्मीदवार, दो बार रह चुके हैं विधायक
इसके साथ ही रामकृपाल यादव ने कहा कि पाटलिपुत्र क्षेत्र के लोग मेरे परिवार हैं और मैं हमेशा कोशिश करता रहा हूं कि इनके बीच रहूं। मैने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में बहुत विकास किया है और आगे भी करता रहूंगा बस जनता का आशीर्वाद मुझे ऐसे ही मिलती रहे।
कुमार गौतम की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/

