Gaya में 7 से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा रामलीला

गया: नवरात्रि गुरुवार से शुरू हो गया है। नवरात्रि के दौरान बिहार समेत पूरे देश का माहौल भक्तिमय रहता है। इस दौरान देश में कई जगहों पर रामलीला भी आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में गया में भी रामलीला आयोजित की जाएगी। मामले में जिला परिषद कार्यालय के समीप अंबेडकर मार्केट में श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा कार्यकरणी अध्यक्ष संदीप सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आजाद पार्क में भी रामलीला का आयोजन होने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले 54 वर्षों से रामलीला की जा रही है। इसको लेकर हुई बैठक में फाइनली निर्णय लिया गया है कि इस बार भी आयोजन किया जाएगा। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने बताया कि लखनऊ से रिदम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा यह आयोजन 7 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर (विजयादशमी) तक कार्यक्रम किया जाएगा। इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी सौहार्द्र देखने को मिलता है। इस कार्यक्रम में सभी की भूमिका अहम होती है।

रामलीला के लिए आने वाले कलाकारों द्वारा जो प्रस्तुति की जाएगी, वो इसबार और आकर्षक होगी, जिससे गया नगर पूरी तरह से भक्तिमय हो जाता है। गया शहर में इस मंच के माध्यम से रामलीला का समिति आयोजन करती आ रही है, इस आयोजन का तात्पर्य है कि समाज में आपसी मिल्लत की मिसाल कायम रह सके। पहले स्थानीय छात्र इस कार्यक्रम को किया करते थे लेकिन अब बच्चे अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहने के कारण समय नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए समिति ने बाहर के कलाकारों द्वारा रामलीला के आयोजन का निर्णय लिया है ताकि कार्यक्रम निर्बाध गति से प्रति वर्ष संचालित होता रहे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Bihar Open Quiz प्रतियोगिता में ‘अगाथा क्विज़टी’ बनी विजेता, सेंट कैरेंस हाई स्कूल पटना…

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Gaya Gaya Gaya Gaya

Gaya

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img