Ranchi Airport Flights Disruption: Indigo की 70 Flights Cancel , 11 हजार से ज्यादा यात्रियों की यात्रा प्रभावित

रांची एयरपोर्ट से इंडिगो की 70 फ्लाइटें रद्द, 11 हजार से अधिक यात्री प्रभावित. शादी, इलाज और जरूरी कामों पर असर. यात्रियों ने भारी परेशानी झेली.


Ranchi Airport Flights Disruption रांची: एयरपोर्ट से Indigo Airlines का संचालन पिछले आठ दिनों से लगातार प्रभावित हो रहा है. तीन दिसंबर से शुरू हुई आवागमन की यह समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है. इस अवधि में Indigo की कुल 70 फ्लाइटें रद्द कर दी गईं, जिसका असर 11 हजार से अधिक यात्रियों पर पड़ा. कंफर्म टिकट होने के बावजूद लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके.

इंडिगो की एक फ्लाइट में औसतन 159 यात्री होते हैं. इस आधार पर लगभग 11,130 यात्रियों की यात्रा पर सीधा असर पड़ा. मंगलवार को भी Indigo की तीन फ्लाइटें रद्द रहीं, जिनमें रांची से दिल्ली की दो और रांची से हैदराबाद की एक उड़ान शामिल थी.


Key Highlights 

  • 3 दिसंबर से Indigo Airlines का संचालन बाधित, कुल 70 फ्लाइटें रद्द.

  • 11,130 से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म टिकट होने के बाद भी यात्रा का मौका नहीं मिला.

  • दिल्ली और हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट्स सबसे ज्यादा प्रभावित.

  • मरीजों और शादी समारोह में जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी.

  • कई यात्रियों ने ट्रेन और सड़क मार्ग से लंबे सफर के बाद पहुंचना पड़ा.

  • एयरलाइन की ओर से तकनीकी और ऑपरेशनल कारणों को जिम्मेदार बताया गया.


Ranchi Airport Flights Disruption:बीमार परिजन के इलाज के लिए नहीं जा सके यात्री

देव हाजरा हैदराबाद अपने परिजन के इलाज के लिए जाना चाहते थे, लेकिन फ्लाइट रद्द होने से उनकी योजना अधर में रह गई. उन्होंने बताया कि अचानक यात्रा बाधित होने से इलाज में देरी हो रही है और परिवार चिंतित है.

Ranchi Airport Flights Disruption:शादी में शामिल होने का सपना टूटा

दीपा अग्रवाल का केस इस संकट की सबसे मार्मिक कहानियों में से एक है. उन्हें छह दिसंबर को अहमदाबाद से रांची आना था. फ्लाइट रद्द हुई और कई घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतजार करने के बाद भी कोई विकल्प नहीं मिला. मजबूरी में उन्होंने ट्रेन का सहारा लिया, लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिला. जनरल टिकट लेकर यात्रा शुरू की और भीड़ के कारण शौचालय के पास फर्श पर बैठकर सफर करना पड़ा.

चार घंटे बाद टीटी की मदद से उन्हें सीट मिली. चक्रधरपुर तक ट्रेन से और फिर कैब से रांची पहुंचीं. फ्लाइट से अहमदाबाद से रांची का सफर जहां केवल दो घंटे का होता है, वहीं उन्हें यह दूरी तय करने में तीन दिन लग गए.

Ranchi Airport Flights Disruption:यात्रियों में नाराजगी, एयरलाइन के जवाब का इंतजार

लगातार रद्द हो रही उड़ानों से यात्री नाराज हैं. एयरलाइन ने अब तक केवल ऑपरेशनल कारणों का हवाला दिया है, लेकिन स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. यात्रियों का कहना है कि अंतिम समय में फ्लाइट रद्द किए जाने से उनकी योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं.

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img