Ranchi Crime News:रांची में चेक क्लोन Fraud के जरिए कारोबारी के बैंक खाते से 9.98 लाख रुपये निकाले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू की।
Ranchi Crime News रांची: राजधानी रांची में चेक का क्लोन बनाकर बैंक खाते से 9,98,800 रुपये की अवैध निकासी का गंभीर मामला सामने आया है। डोरंडा निवासी व्यवसायी दिनेश कुमार अग्रवाल की शिकायत पर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है।
Key Highlights
रांची में चेक क्लोन Fraud से 9.98 लाख रुपये की ठगी
डोरंडा निवासी व्यवसायी के खाते से अवैध निकासी
इंडियन बैंक से केनरा बैंक खाते में किया गया ट्रांसफर
खाते को फ्रीज करने से पहले एटीएम से 39 हजार की निकासी
पुलिस और तकनीकी टीम जांच में जुटी
Ranchi Crime News: बैंक खाते की जांच में सामने आया फर्जी लेनदेन
शिकायतकर्ता दिनेश कुमार अग्रवाल का बैंक खाता अल्बर्ट एक्का चौक के समीप स्थित Indian Bank में है, जो फ्रेंड्स ऑटो केयर के नाम से संचालित होता है। खाते की नियमित जांच के दौरान उन्हें राशि में बड़ा अंतर मिला। इसी दौरान यह भी पता चला कि बैंक से लिंक मोबाइल नंबर की इनकमिंग और आउटगोइंग सेवा बंद हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने दोबारा केवाईसी कराकर मोबाइल नंबर को सक्रिय कराया, तब जाकर संदिग्ध लेनदेन का खुलासा हुआ।
Ranchi Crime News: चेक क्लोन कर दूसरे बैंक खाते में किया गया ट्रांसफर
लेनदेन की जांच में सामने आया कि चेक के माध्यम से 9,98,800 रुपये रोहित वर्मा के नाम पर सॉल्ट लेक रोड स्थित Canara Bank के खाते में ट्रांसफर किए गए। बैंक अधिकारियों से संपर्क करने के बाद उक्त खाते को फ्रीज कराया गया, लेकिन इससे पहले एटीएम के जरिए 39 हजार रुपये की निकासी हो चुकी थी।
Ranchi Crime News: शिकायतकर्ता के पास मौजूद है असली चेक
दिनेश कुमार अग्रवाल के अनुसार, जिस चेक के जरिए रकम ट्रांसफर की गई, वह चेक अभी भी उनके पास सुरक्षित है। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने चेक का क्लोन तैयार कर उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तकनीकी शाखा से संपर्क कर मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
Highlights


