Ranchi Crime : राजधानी रांची के रातू काठीटांड़ में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई है जहां एक व्यक्ति से बाईक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े 14 लाख रुपए लूट लिए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद अपाराधी मौके से फरार हो गए हैं। मामला रातू थाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक के पास की बताई जा रही है।
Highlights

Ranchi Crime : पल्सर बाइक में सवार होकर आए थे अपराधी
मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति बैंक में रुपए जमा करने के लिए आया था। इसी दौरान पल्सर बाइक में सवार होकर आए अज्ञात अपराधियों ने पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।