Ranchi Crime : आपकी हर मनोकामना पूरी होगी अगर देंगे इतने रुपए, साधु के भेष में ठगी करने वाले तीन ठग धराए…

Ranchi Crimeराजधानी में इन दिनों ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साधु के भेष में कई लोगों से ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठग राह चलते लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। इन ठगों का जाल इतना गहरा था कि एक पुलिसकर्मी तक इनके झांसे में आ गया।

ये भी पढ़ें- Khunti Incident : काल बनी डोभा! नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, मातम का माहौल… 

Ranchi Crime : दिल्ली के रहने वाले हैं ठग

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी दिल्ली के रहनेवाले बताए जा रहे हैं और काफी समय से रांची और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय थे। ये लोग खुद को साधु, तांत्रिक और आध्यात्मिक गुरु बताकर लोगों को चमत्कारी उपायों का लालच देते थे और उनसे पैसे, गहने या कीमती सामान ठग लेते थे।

ये भी पढ़ें- Bokaro : गमछे से गला घोंटकर युवक की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने… 

पुलिसकर्मियों तक को बनाया अपना निशाना

शहर के विभिन्न स्थानों पर इन्होंने राह चलते लोगों को “मनोकामना पूरी करने” और “दुर्भाग्य दूर करने” का झांसा देकर लूटा। इनकी पहचान तब उजागर हुई जब एक सजग स्थानीय नागरिक ने पुलिस को इस संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को धर दबोचा।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Murder : खौफनाक हत्या की वारदात! पति ने पहले पत्नी का गला घोंट हत्या की फिर शव को बीच जंगल गाड़ दिया… 

गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग अलग-अलग शहरों में इसी तरह से भेष बदलकर लोगों को ठगते थे। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि इनके नेटवर्क और पिछले अपराधों की जानकारी जुटाई जा सके।

अलिशा रानी की रिपोर्ट–

 

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img