Highlights
Ranchi : राजधानी रांची में अपराधियों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन अपराधी राजधानी में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। नामकोम थाना क्षेत्र के सिदरौल में अपराधियों ने एक ज्वेलरी के दुकान को निशाना बनाया और देखते ही देखते चंद मिनटो में ही लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन Vs ईडी : 4 सप्ताह में जवाब दाखिल करें राज्य सरकार-हाईकोर्ट…
Ranchi : दुकान की दीवार तोड़कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान की दीवार को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान पर से लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।