Highlights
Ranchi Fortuner Accident Case: 10 अगस्त 2025 को रांची के BJP कार्यालय के पास हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना मामले में आरोपी आदर्श राज को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने बुधवार को आदर्श राज को जमानत (Bail) दे दी है। इस हादसे में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार की चपेट में आकर तीन पैदल यात्रियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरे इलाके में भारी बवाल मच गया था।
Ranchi Fortuner Accident Case: क्या हुआ था 10 अगस्त को?
यह घटना रांची के व्यस्ततम इलाके में स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय के पास हुई थी। फॉर्च्यूनर कार बेहद तेज रफ्तार में थी, और बताया गया कि ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित कार ने पहले एक बाइक और फिर एक अन्य कार को टक्कर मारी और सड़क पार कर रहे तीन पैदल यात्रियों को कुचल दिया। इसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
Ranchi Fortuner Accident Case: गुस्साए लोगों ने किया था हंगामा
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी कार चालक आदर्श राज को पकड़कर पिटाई कर दी थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। वहीं एम्बुलेंस के देर से पहुंचने से भी लोगों का गुस्सा और भड़क गया था।
Ranchi Fortuner Accident Case: मामले में पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी आदर्श राज को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। मामला तेज रफ्तार, लापरवाही से वाहन चलाने, गैर इरादतन हत्या, और सार्वजनिक शांति भंग करने के तहत दर्ज किया गया था। मेडिकल जांच के लिए आरोपी को अस्पताल भेजा गया था, लेकिन रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई थी।
Ranchi Fortuner Accident Case: हाईकोर्ट से मिली जमानत
करीब दो महीने तक न्यायिक हिरासत में रहने के बाद आरोपी आदर्श राज ने झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि आरोपी के खिलाफ सभी साक्ष्य पुलिस के पास हैं और वह जांच में सहयोग कर रहा है। कोर्ट ने यह मानते हुए कि आरोपी का फरार होने का कोई खतरा नहीं है, उसे जमानत दे दी।