रांची से रायपुर और टाटा-बनारस वंदे भारत ट्रेन प्रस्ताव भेजा गया. रांची-हटिया सिटी बस सेवा शुरू करने की तैयारी, यात्रियों को सुविधा और समय की बचत मिलेगी.
रांची से रायपुर तक वंदे भारत ट्रेन का प्रस्ताव
रांची. रांची रेल डिविजन ने यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. दक्षिण-पूर्व रेलवे ने रांची से रायपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेल बोर्ड को भेज दिया है. अधिकारियों के अनुसार जनप्रतिनिधियों, जेडआरयूसीसी और पैसेंजर एसोसिएशन की मांग पर यह प्रस्ताव पहले गार्डेनरीच मुख्यालय भेजा गया था, जहां से इसे स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को अग्रेषित कर दिया गया.
रांची से रायपुर तक वंदे भारत ट्रेन का प्रस्ताव
रेलवे बोर्ड की ओर से कहा गया है कि रैक उपलब्ध होते ही रांची-रायपुर वंदे भारत ट्रेन चलाई जा सकती है. इसके अलावा टाटा से बनारस के लिए भी वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव शामिल है, जो पुरुलिया होकर चलेगी. इस नई कनेक्टिविटी से झारखंड और बंगाल के यात्रियों का सफर आसान और तेज होगा.
Key Highlights
रांची से रायपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन प्रस्ताव रेल बोर्ड को भेजा गया
पुरुलिया रूट से टाटा-बनारस वंदे भारत चलाने का भी प्रस्ताव
रांची-हटिया स्टेशन के बीच सिटी बस सेवा शुरू करने को नगर निगम को पत्र
बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को समय और पैसे दोनों की बचत
स्टेशन रि-डेवलपमेंट में पार्किंग व्यवस्था को और बेहतर बनाने की तैयारी
उधर, यात्रियों के लिए स्थानीय कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के मकसद से रांची रेल डिविजन ने नगर निगम को रांची-हटिया स्टेशन के बीच सिटी बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है. सीनियर डीसीएम शुचि सिंह के अनुसार बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को समय और किराए दोनों में बचत होगी. वर्तमान में यात्रियों को स्टेशन से शहर तक पहुंचने के लिए कई बार ऑटो बदलना पड़ता है, जिससे समय भी लगता है और खर्च भी बढ़ता है.
रांची से रायपुर तक वंदे भारत ट्रेन का प्रस्ताव
रेल प्रबंधन की ओर से नगर निगम को बस पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध कराने की भी बात कही गई है. साथ ही आने वाले समय में रांची और हटिया स्टेशन की पार्किंग को और व्यवस्थित किया जाएगा. रि-डेवलपमेंट के तहत स्टेशन के दक्षिण द्वार के पास एक नया पार्किंग स्थल तैयार किया गया है, जहां एक साथ 400 चारपहिया वाहन खड़े हो सकते हैं.
रांची से रायपुर तक वंदे भारत ट्रेन का प्रस्ताव
फिलहाल रांची से तीन वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं. इनमें रांची-बनारस, रांची-पटना और रांची-हावड़ा वंदे भारत शामिल हैं. नए प्रस्तावों पर मंजूरी मिलने के बाद रांची की रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होने की उम्मीद है.
Highlights

