Ranchi : JMM की मांग-सही समय पर और कम चरणों में हो चुनाव, हेट स्पीच पर लगे लगाम…

Ranchi : JMM की मांग-सही समय पर और कम चरणों में हो चुनाव, हेट स्पीच पर लगे लगाम...

Ranchi : चुनाव आयोग से बैठक के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने सही समय पर चुनाव कराने का सुझाव दिया है। बैठक में झामुमो की ओर से केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य और सुदिव्य कुमार सोनू बैठक में शामिल हुए। इस दौरान जेएमएम ने कहा कि हमारा कार्यकाल दिसम्बर तक है इसलिए इस हड़बड़ी में चुनाव ना हो।

ये भी पढ़ें- Ranchi : हेमंत सरकार जनता के साथ अब उच्च न्यायालय से भी फ्रॉड करने लगी है-बीजेपी का बड़ा हमला… 

Ranchi : कम चरणों में चुनाव संपन्न हो

जेएमएम ने चुनाव आयोग से कहा कि दुर्गा पूजा, कार्तिक पूर्णिमा और बिरसा जयंती जैसे त्यौहारों के बाद ही चुनाव कराया जाए। झारखंड का अधिकतर क्षेत्र जंगल और वनों से आच्छादित है। उन जगहों पर न्यूनतम पारा मिलिट्री फोर्स का डिप्लॉयमेंट होना चाहिए। अगर अधिक जरूरी हो तो साथ में स्टेट फोर्स को साथ रखा जाए।

ये भी पढ़ें- Ranchi : कांग्रेस की मांग-बीजेपी के बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार से रोका जाए… 

जेएमएम ने बैठक के दौरान कहा कि राज्य में हेट स्पीच पर कारगर रोक लगाया जाए। राज्य में किसी भी वीआईपी के लिए फ्लाइंग जोन रिजर्व नहीं होना चाहिए। जेएमएम ने मां की कि कम चरणों में चुनाव संपन्न हो, ज्यादा चरणों में चुनाव होने से विपक्ष के लोग गंदगी फैलाएंगे।

रांची से नीरज आर्या की रिपोर्ट—

Share with family and friends: