रांची में आज भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के नामांकन से पहले मोरहाबादी मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया . संजय सेठ के जनसभा में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि को तौर पर मौजू हुए. सीएम धामी ने सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में धामी ने पीएम मोदी की उपलब्धियों को गिनवाया और साथ ही कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने वंचित वर्ग के उत्थान का बीड़ा उठाया.
भाजपा आदिवासियों का सम्मान करती है इसलिए एनडीए सरकार ने द्रौपदी मुर्मू को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनाया. एनडीए की सरकार से पहले ऐसे लोगों का चयन नहीं होता था. सिर्फ एक खास वर्ग के लोगों का चयन होता था.
पीएम मोदी बिरसा मुंडा के जन्मस्थान उलिहातू के जमीन पर पहुंचे और बिरसा मुंडा की याद में जनजातीय गौरव दिवस की घोषणा की. पीएम मोदी ने आदिवासी को देश की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है.
आज दुनिया के अंदर भारत का डंका बज रहा है. अब जनता जान गई है कि भारत अब मजबूत हाथों में है. मजबूर हाथों में नहीं है.
RANCHI LOKSABHA में संजय सेठ के सामने कांग्रेस की ऐसी परिवार की प्रत्याशी है जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के कई आरोप लग चुके हैं. रांची लोकसभा में संजय सेठ का कोई मुकाबला इस चुनाव में नहीं है.
सीएम धामी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी सवाल उठाए . उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में जिन्ना के मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है.