Ranchi : राजधानी रांची के मांडर प्रखंड में नगड़ा पंचायत स्थित कनभिट्ठा गांव निवासी आर्मी जवान छोटन उरांव का आकस्मिक निधन ट्रेनिंग के दौरान बेंगलुरु में हो गया। शहीद छोटन उरांव बरेली में पदस्थापित थे। वर्तमान में वो AC सेंटर बेंगलुरु में कोर्स करने के लिए गए हुए थे। 7 मार्च को अचानक ट्रेनिंग के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने से उनका निधन हो गया।
Highlights
ये भी पढ़ें-Giridih Accident : सब्जी लोड वाहन और बाईक में आमने-सामने भयंकर टक्कर…
पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन
निधन की खबर मिलने के बाद से गांव में हर तरफ शोक व्याप्त था। रविवार को शहीद छोटन उरांव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। हर किसी की आँखें नम थी। शहीद छोटन उरांव की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था। शहीद छोटन उरांव अभी कुछ माह पहले ही पिता बनने का शुभ समाचार मिला था।
ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : अफीम की तस्करी से ठीक पहले धराए तीन शातिर अपराधी, देशी पिस्टल सहित…
Ranchi : नम आंखों से गांव वालों ने दी विदाई , आर्मी के जवानों ने दी सलामी
जवान अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। शहीद छोटन उरांव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व मंत्री मंत्री बंधु तिर्की सहित कई लोग बड़ी संख्या में लोग गांव पहुंचे थे। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिवंगत की आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ शहीद परिवार का ढांढस बांधा। इस मौके पर आर्मी के जवानों के द्वारा शहीद छोटन उरांव को अंतिम सलामी दी गई।
मदन सिंह की रिपोर्ट–