Ranchi Murder : राजधानी रांची में कल रात एक बार में अपराधियों के द्वारा युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। हालांकि इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
ये भी पढ़ें-Tender Commission : आलमगीर आलम की आज कोर्ट में पेशी, होगा क्या जानें…
घटना की जानकारी के बाद एसएसपी सहित कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं। घटना चुटिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
Ranchi Murder – गोलीबारी से पहले डीजे से हुई थी कुछ युवको की बहस
जानकारी के मुताबिक चुटिया थाना क्षेत्र के एक्सट्रीम बार में कल रात में 3 से 4 की संख्या में कुछ युवक बार में आए। इसी दौरान शराब पीकर वे बवाल करने लगे। उनका डीजे संदीप सहित बार के अन्य कर्मचारियों के साथ बहस और मारपीट भी हुई। जिसके बाद किसी तरह से मामले को शांत कराया गया।
ये भी पढ़ें-Jharkhand Weather Today : रेमल का कहर, कई उड़ाने रद्द, तेज हवाओं के साथ…
हथियार लेकर अंदर घुसे और मार दी गोली
उसके बाद वे सभी युवक वापस निकल गए। फिर रात 1 बजे के आस-पास वे युवक फिर से बार में घुसे। इस बार उनके हाथ में हथियार थे। उस वक्त बार बंद था और सभी कर्मचारी बाहर निकल रहे थे।
Ranchi Murder – गोलीबारी के बाद अपराधी फरार
इसी दौरान लिफ्ट के पास अपराधी ने बड़ी से बंदूक लिए आया और डीजे संदीप के ऊपर बंदूक तान दी। संदीप कुछ समझ पाता इससे पहले ही उन्होंने उसे गोली मार दी। गोली मारने के बाद युवक बार के अंदर घुसे और फिर से बार में कई राउंड फायरिंग भी की। उसके बाद वे सभी वहां से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें-IPL Final : कोलकाता बना आईपीएल का नया सरताज, काव्या मारन के खाली हाथ…
घटना के बाद घायल युवक को रिम्स में एडमिट कराया गया पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जानकारी जुटाने में लग गई है कि आखिर इस हत्याकांड की असली वजह क्या है। Ranchi Murder Ranchi Murder
एसएसपी ने कहा अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे
घटना के बाद आज सुबह एसएसपी चंदन सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अपराधियों को पकड़ने के लिए हमने एक एसआईटी टीम का गठन भी किया है। जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
Xtreme Bar के DJ मैन की ह’त्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस