Ranchi Murder : पहले पत्थर से कूचकर हत्या की फिर सबूत मिटाने के लिए शव को बुरी तरह से जला दिया। आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पूरा मामला राजधानी रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र टोनको तालाब के पास की बताई जा रही है जहां एक युवक का बुरी तरह से जला हुआ शव बरामद किया गया है। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गई। शव देखते ही आसपास के लोगों में सननसनी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Ranchi Murder : सबूत मिटाने के मकसद से शव को जलाया
शव की पहचान प्रशांत कुमार के रूप में की गई है। हालांकि यह हत्या क्यों और किसलिए की गई है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई और सबूत मिटाने के मकसद से शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट थाना और खरसीदाग ओपी की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि हत्या से जुड़े सबूत इकट्ठा किए जा सकें। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
Ranchi Murder : आपसी रंजिश या किसी पुराने विवाद में हत्या की आशंका
पुलिस को शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस युवक के बारे में अहम सुराग जुटाने में जुट गई है। मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि हत्या किस वजह से की गई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या किसी पुराने विवाद की आशंका जताई जा रही है।
इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी जरुर पढ़ें++++
Bokaro : दहेज की खातिर मार डाला! घर से नवविवाहिता की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस
Ranchi Breaking : नशे में बवाल! युवक और ट्रैफिक पुलिस के बीच जमकर मारपीट, विडियो वायरल…
Jamshedpur Crime : अपराधी बेखौफ! घर में घुसकर सो रहे युवक को मारी गोली…
Highlights