Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Ranchi : भारी बारिश के कारण बहा मुरगू पुल, संपर्क टूटा…

Ranchi : राजधानी रांची में तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। लगातार बिने रुके हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई है। राजधानी रांची और लोहरदगा, पलामू, लातेहार जिला को जोड़ने वाले मुख्य पथ NH-39 पर मुरगू के समीप बना डायवर्सन पुल बह गया है। कल देर रात हुई भारी बारिश के कारण डायवर्सन बह गया।

ये भी पढ़ें- Ranchi डीसी ने भारी बारिश को देखते हुए इन विभागो को दिये ये अहम निर्देश… 

Ranchi : वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं यात्री

डायर्वसन बहने के कारण इस रुट पर यात्रा कर रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन की तरफ से इस रुट पर आवागमन को रोक दिया गया है और इस रुट पर बैरिकेडिंग कर दिया गया है। इस रुट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक रास्ते का प्रबंध किया गया है। फिलहाल प्रशासन की तरफ से इसको दुरुस्त करने का उपाय किया जा रहा है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe