Ranchi News: रांची के रिम्स परिसर में अतिक्रमण को लेकर झारखंड की राजनीति गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रिम्स परिसर से अतिक्रमण हटाने के झारखंड हाईकोर्ट के आदेश का भाजपा स्वागत करती है. लेकिन इस पूरे मामले में राज्य सरकार के तंत्र पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.
Ranchi News: सरकारी जमीन लूट में पूरा सिस्टम शामिल : बाबूलाल मरांडी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि सरकारी जमीन की लूट में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह शामिल है. उन्होंने कहा कि रिम्स की जमीन पर बहुमंजिला फ्लैट कैसे बना, इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन का जिक्र करते हुए कहा कि पहले भी जमीन घोटाले सामने आ चुके हैं.
इसके बावजूद रजिस्ट्रेशन, नक्शा पास और फ्लैट बिक्री कैसे हुई, यह बड़ा सवाल है. मरांडी ने नगर निगम, अंचल कार्यालय और रेरा की भूमिका पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब फ्लैट खरीदने के लिए रेरा में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, तो खरीदारों को सही जानकारी क्यों नहीं दी गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस पूरे मामले को ‘बर्दाश्त के बाहर’ बताया और इसे संगठित घोटाला करार दिया. बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार से तीन बड़ी मांगें रखीं.
Highlights


