Ranchi News: मुंबई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एम एस सोनक (ms sonak) को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किये जाने पर मुहर लग गई है. जानकारी के लिए बता दें, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्वीकृति के बाद केंद्रीय कानून मंत्रालय ने यह अधिसूचना जारी की थी. कयास लगाई जा रही है कि 8 जनवरी को जस्टिस एम एस सोनक झारखंड हाईकोर्ट में पदभार संभाल सकते हैं. 8 जनवरी को झारखंड हाईकोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.
Ranchi News: जस्टिस एम एस सोनक की जीवनी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, झारखंड हाईकोर्ट के होने वाले नए न्यायाधीश, जस्टिस एम एस सोनक का जन्म 28 नवंबर 1964 को हुआ है. अभी वह 60 साल के हैं. जस्टिस एम एस सोनक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोवा राज्य के पणजी के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से की है. अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद वह पणजी से ही अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने पणजी के धेंपे कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बीएससी की डिग्री ली. जिसके बाद उन्होंने लॉ कॉलेज पणजी से अपनी कानून की पढ़ाई फर्स्ट क्लास के साथ पास की. बता दें, इसके साथ-साथ उन्होंने जेवियर सेंटर ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च से पुर्तगाली भाषा में डिप्लोमा भी किया है.
Gumla News: सिसई पत्रा में लकड़ी माफिया बेधड़क काट कर रहे हैं पेड़, वन विभाग है मौन
Highlights

